Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMohammed Siraj Dating Asha Bhosle Granddaughter Zanai Bhosle Truth Comes Out

खुल गया सिराज और जनाई के रिश्ते का सच, वायरल हुई थीं दोनों की साथ में तस्वीरें

  • मोहम्मद सिराज और जनाई की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोगों ने दोनों के रिलेशन को लेकर तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दिया था। लेकिन अब खुद ही दोनों ने अपने रिश्ते की बात सबके आगे खोलकर रख दी है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
खुल गया सिराज और जनाई के रिश्ते का सच, वायरल हुई थीं दोनों की साथ में तस्वीरें

क्या वाकई भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर ने लोगों को गॉसिप्स की वजह दे दी। दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ वायरल हुई मोहम्मद सिराज की इन तस्वीरों में दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए थे। तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हो गई कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी की खबर भी आ सकती है, लेकिन अब जनाई और सिराज की इंस्टा स्टोरी से पूरी कहानी साफ हो गई है और दोनों ने अफवाहों को विराम दे दिया है।

जनाई और सिराज के रिश्ते का सच

जनाई ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सिराज के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- मेरे प्यारे भाई। वहीं सिराज ने भी उनकी इंस्टा स्टोरी को री-शेयर किया है और लिखा- मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं, बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं। जैसे है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में। सिराज और जनाई की इस इंस्टा स्टोरी ने साफ कर दिया है कि वो रिलेशनशिप में नहीं हैं, बल्कि उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता है। जनाई की वायरल फोटो उनके 23वें जन्मदिन पर क्लिक की गई थी।

तस्वीरें बनी थीं अफवाहों की वजह

जनाई भोसले एक राइजिंग स्टार हैं। वह सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग का भी हुनर रखती हैं। उनकी मोहम्मद सिराज के साथ वायरल हुई तस्वीर की वजह से एक्ट्रेस मिनटों में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थीं। लेकिन इससे पहले कि कयासों का यह सिलसिला आगे बढ़ता, उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर के साथ सिर्फ एक लाइन लिखकर अफवाहों को विराम दे दिया। जनाई जिस तस्वीर में सिराज के साथ नजर आई थीं, वहीं उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में आशा भोसले, जैकी श्रॉफ और श्रेयस अय्यर भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें