Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMika Singh Promises 1 Lakh Reward For Auto Driver Who Help Saif Ali Khan To Reached Hospital Says He Save India Super

मीका सिंह का ऐलान, सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले को देंगे 1 लाख, बोले- उन्होंने इंडिया के फेवरेट…

सैफ अली खान ने तो ऑटो ड्राइवर को रिवॉर्ड दिया है जिन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। लेकिन अब मीका सिंह ने भी उन्हें अवॉर्ड देने का ऐलान किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
मीका सिंह का ऐलान, सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले को देंगे 1 लाख, बोले- उन्होंने इंडिया के फेवरेट…

सैफ अली खान को हमले के बाद घर से अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर की काफी तारीफ हो रही है। ऑटो ड्राइवर ने बिना पैसे लिए जल्द से जल्द एक्टर को अस्पताल पहुंचाया था। सैफ ने ऑटो ड्राइवर को रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 हजार रुपये लिए हैं। अब मीका सिंह सामने आए हैं और उन्होंने ऑटोड्राइवर भजन सिंह राणा को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

कितने पैसे देंगे मीका

मीका सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मुझे लगता है कि वह कम से कम 11 लाख का अमाउंट डिजर्व करते हैं क्योंकि उन्होंने इंडिया के फेवरेट सुपरस्टार को बचाया है। उनके हीरो वाले एक्ट की तारीफ कितनी भी करो कम है। मैं उन्हें 1 लाख रुपये देना चाहूंगा।

सैफ पर्सनली मिले

वहीं ऑटो ड्राइवर हाल ही में सैफ से मिले हैं। सैफ ने उन्हें पर्सनली मिलकर धन्यवाद कहा है। उन्होंने बताया कि सैफ ने मुझसे कहा कि आपने टाइम पर पहुंचाया। बहुत बढ़िया। जब उनसे पूछा गया कि सैफ ने उन्हें पैसे भी दिए तो उन्होंने कहा कि यह तो वही बता सकते हैं। हम नहीं बता सकते। हमारी कोई मांग नहीं है। पैसे दे भी तो ठीक, नहीं भी दे तो ठीक। उन्होंने जो दिया हमने ले लिया। हालांकि कहा जा रहा है कि सैफ ने 50 हजार रुपये दिए हैं।

क्या हुआ था सैफ के साथ

सैफ के बारे में बता दें कि पिछले हफ्ते बुधवार देर रात तो हमलावर उनके घर में घुसा। सैफ की हाउस हेल्प ने जब उस शख्स को देखा तो वह चिल्लाईं। शोर सुनकर सैफ आए और परिवार और बच्चों को बचाने के लिए वह उससे लड़े। इसी दौरान हमलावर ने सैफ पर 6 बार चाकू से वार किए। मंगलवार को अब सैफ अस्पताल से घर आ गए हैं। वहीं सैफ के घर की सिक्योरिटी भी काफी बढ़ा दी गई है। करीना और सैफ अब दोबारा इतना बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान ने अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दिए 50 हजार रुपये

डॉक्टर्स ने बताया था कि सैफ जब अस्पताल आए तो उनका काफी खून बह रहा था, लेकिन फिर भी वह शेर की तरह आए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सैफ का घाव थोड़ा और गहरा होता तो एक्टर की जान पर बात आ सकती थी। एक्टर की 2 सर्जरी हुई हैं और उनके गर्दन और हाथ पर भी गहरी चोट आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें