Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडLoveyapa Box Office Collection Day 2 Khushi Kapoor and Junaid Khan Film Shows Marginal Growth

Loveyapa Day 2 Box Office: ऊपर जाता दिख रहा कमाई का ग्राफ, लवयापा के कलेक्शन ने दिखाया दम

  • Loveyapa Box Office Collection Day 2: खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' की दूसरे दिन की कमाई थोड़ी बेहतर रही है। कई फिल्मों के थिएटर्स में होने के बावजूद यह फिल्म मोमेंटम कायम रखे हुए है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 06:18 AM
share Share
Follow Us on
Loveyapa Day 2 Box Office: ऊपर जाता दिख रहा कमाई का ग्राफ, लवयापा के कलेक्शन ने दिखाया दम

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर (जाह्नवी कपूर की बहन) की फिल्म थिएटर्स में दूसरे दिन पकड़ बनाने की कोशिश करती नजर आई। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन जहां सिर्फ 1 करोड़ 50 लाख रुपये रहा था, वहीं दूसरे दिन कमाई के आंकड़े में थोड़ी ग्रोथ देखने मिली। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 5 की रेटिंग मिली है, लेकिन फिर भी लीड एक्टर्स की कमाल एक्टिंग और अच्छे निर्देशन की वजह से वैलेन्टाइन्स वीक पर दर्शकों को यह फिल्म थिएटर्स तक खींच लाने में कामयाब नजर आ रही है।

क्या है फिल्म 'लवयापा' की कहानी?

फिल्म की कहानी आजकल की लव स्टोरीज में होने वाली चीजों को काफी फनी लेकिन लर्निंग देने वाले अंदाज में दिखाती है। फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है जो रिलेशनशिप में हैं और आपस में फोन बदलने का फैसला करते हैं। इसके बाद कई खुलासे होते हैं जो एक तरफ उन्हें चौंका देते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी जिंदगियों में बड़े बदलाव लाते हैं। कभी उनका विश्वास टूटता है तो कभी उनकी जिंदगी में ऐसी आफत आती है जिन्हें संभालना उन्हीं के लिए मुश्किल हो जाता है। खुशी कपूर और जुनैद खान के अलावा आशुतोष राणा और किकू शारदा ने भी कमाल का काम किया है।

'लवयापा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म 'लवयापा' की दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ 15 लाख रुपये कमाने वाली इस फिल्म की कमाई में शनिवार को मार्जनल ग्रोथ देखने को मिली। फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 1 करोड़ 50 लाख रुपये रहा और इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का शुरुआती 2 दिनों का कुल कलेक्शन 2 करोड़ 65 लाख रुपये हो चुका है। क्या तीसरे दिन कमाई का ग्राफ और ऊपर जाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि अभी 'लवयापा' को टक्कर देने के लिए थिएटर्स में 'सनम तेरी कसम' और 'थांडेल' जैसी फिल्में मौजूद हैं।

हिमेश रेशमिया की फिल्म की कमाई

यूं तो हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रविकुमार' भी थिएटर्स में मौजूद है लेकिन फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है जिसके बाद यह देखना होगा कि कितने और दिन यह टिकी रहती है। बता दें कि रिलीज के बाद से लेकर अभी तक हिमेश रेशमिया की फिलम् अभी तक कुल 4 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें