Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkunal kohli tells rishi Kapoor denied to do cameo in hum tum movie calling it bakwas

हम तुम में ऋषि कपूर को अपना रोल लगा था बकवास, कुणाल कपूर ने बताया कैसे हुए थे राजी

  • हम तुम फिल्म ने सैफ अली खान के करियर को एक नया मोड़ दिया था। मूवी में अभिषेक बच्चन और ऋषि कपूर गेस्ट अपीयरेंस में थे। अब डायरेक्टर कुणाल कोहली ने बताया है कि ऋषि ने इस रोल के लिए पहले न कह दिया था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
हम तुम में ऋषि कपूर को अपना रोल लगा था बकवास, कुणाल कपूर ने बताया कैसे हुए थे राजी

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म हम तुम में ऋषि कपूर गेस्ट के रोल में थे। उनके हिस्से कुछ ही सीन थे लेकिन उनका किरदार अहम था। मूवी में अभिषेक बच्चन भी कैमियो में थे। अब कुणाल कोहली ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि ऋषि कपूर ने इस फिल्म में छोटा रोल करने के लिए पहले मना कर दिया था। उन्होंने कुणाल से कहा था कि ये क्या बकवास है, इतने कम रोल में वह फिल्म नहीं कर पाएंगे।

छोटा रोल करने के नहीं राजी थे ऋषि

कुणाल कोहली ने Aleena Dissects को बताया कि फिल्म हम तुम का ऑफर मिलने पर ऋषि कपूर का क्या रिएक्शन था। कुणाल बताते हैं कि ऋषि ने कहा था, 'मैं नहीं करूंगा'। जब कुणाल ने वजह पूछी तो ऋषि बोले, 'गेस्ट अपीयरेंस है, मुझे नहीं करना है, क्या है, बकवास है। सात तो सीन दिए हैं तूने मेरे को, नहीं करना मुझे।'

ऋषि ने मांगे थे और सीन्स

कुणाल कोहली ने फिल्म में कुछ और सीन बढ़ाए और ऋषि कपूर को मना लिया। वह बताते हैं, 'तब ऋषि ने कहा,'ये बढ़िया है, मुझे कुछ और सीन दो।' मैं गेस्ट अपीयरेंस क्यों दूं?' मैंने कहा, सर मैं आपको और सीन्स दे सकता हूं लेकिन फिर आप सीन में फालतू घूमते रहेंगे। यहां जब भी आप आएंगे उस सीन का इम्पैक्ट होगा।' कुणाल बोलते हैं, 'मैंने आपके हर सीन में इम्पैक्ट है, हर डायलॉग में इम्पैक्ट है। मैं दस सीन और ऐड कर सकता हूं लेकिन उनमें इम्पैक्ट नहीं होगा। तब वह मानें, बोले, 'हां चलो करते हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें