Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkatrina kaif visits mahakumbh prayagraj with her mother in law tells what she liked the most

मैं बहुत भाग्यशाली हूं, यहां की ऊर्जा… सास के साथ महाकुंभ पहुंचकर क्या बोलीं कटरीना कैफ; देखें

  • छावा की रिलीज के पहले विकी कौशल प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे। उस वक्त लोगों को उनके साथ कटरीना की कमी खल रही थी। अब कटरीना अच्छी बहू की तरह अपनी सास के साथ महाकुंभ में पहुंची हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
मैं बहुत भाग्यशाली हूं, यहां की ऊर्जा… सास के साथ महाकुंभ पहुंचकर क्या बोलीं कटरीना कैफ; देखें

महाकुंभ 2025 समाप्ति की ओर है। इस बीच बॉलिवुड सिलेब्रिटीज का प्रयागराज पहुंचना लगा हुआ है। कुछ वक्त पहले छावा एक्टर विकी कौशल संगम में स्नान करने पहुंचे थे। अब उनकी मां अपनी बहू कटरीना को लेकर त्रिवेणी में डुबकी लगाने पहुंचीं। कटरीना ने मीडिया को बताया कि वह पूरा दिन प्रयागराज में रुकेंगी। परमार्थ निकेतन में स्वामीजी से बातें करेंगी और इसके महत्व के बारे में चर्चा करेंगी।

कटरीना ने खुद को माना भाग्यशाली

कटरीना कैफ के पति विकी कौशल महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आकर संगम में स्नान कर चुके हैं। वह अपनी फिल्म छावा की रिलीज के पहले आए थे। अब उनकी वाइफ कटरीना कैफ भी वहां पहुंचीं। कटरीना ने महाकुंभ में आने के अनुभव के बारे में मीडिया से कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस वक्त यहां आ सकी। मैं बहुत खुश हूं। मैं आभारी हूं कि यहां आ सकी। यह बहुत सुंदर जगह है। मैं इस वक्त स्वामीजी के साथ हूं। उनसे बातें कर रही हूं, उनका आशीर्वाद ले रही हूं।

पूरे दिन रुकेंगी कटरीना

कटरीना से पूछा गया कि कुंभ में सबसे अच्छा क्या लगता है? इस पर कटरीना बोलीं, 'मैं अभी यहां आई ही हूं तो मेरा अनुभव अभी शुरू ही हो रहा है। यहां की जो एनर्जी है, यहां की जो सुंदरता है, महत्व है। अभी स्वामीजी के साथ बैठूंगी और बातें करूंगी। आज तो अभी शुरुआत है, यहां पूरा दिन बिताने वाली हूं।

ये भी पढ़ें:अक्षय ने संगम में लगाई डुबकी, देखें यूपी के सीएम और 2019 के कुंभ पर क्या बोले

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें