Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKatrina Kaif Reviews Chhaava Calls Vicky Kaushal A Chameleon For His Transformation

कटरीना कैफ ने पति विकी कौशल को बताया 'गिरगिट', कहा- जिस तरह से आप...

विकी कौशल और कटरीना कैफ की फिल्म छावा रिलीज हो गई है और अब कटरीना कैफ ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दे दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
कटरीना कैफ ने पति विकी कौशल को बताया 'गिरगिट', कहा- जिस तरह से आप...

विकी कौशल की फिल्म छावा रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब विकी की पत्नी कटरीना कैफ ने भी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया है। कटरीना को फिल्म पसंद आई है और उन्होंने इस फिल्म में अपने पति और एक्टर विकी कौशल की परफॉर्मेंस की भी जमकर तारीफ की है। विकी छावा में लीड रोल में हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का रिव्यू लिखते हुए इसे सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बताया है।

क्या बोलीं कटरीना

कटरीना ने नए पोस्ट में छावा फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में फिल्म का रिव्यू लिखा। उन्होंने लिखा, ‘छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत बनाने के लिए क्या सिनेमाई अनुभव और शानदार काम किया है। लक्ष्मण उटेकर इस अविश्वसनीय स्टोरी को शानदार तरीके से बताते हैं। मैं हैरान हूं। फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको अवाक कर देंगे। मैंने अपनी पूरी सुबह इसे फिर से देखने की चाहत में बताई।’

गिरगिट क्यों कहा

विकी की परफॉर्मेंस के बारे में तारीफ करते हुए कटरीना लिखती हैं, ''मेरे पास इस फिल्म के असर को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं... विकी कौशल, आप सच में आउटस्टैंडिंग हैं, हर बार जब आप स्क्रीन पर आते हैं, हर शॉट, स्क्रीन पर जो आप तीव्रता लाते हैं। आप जिस तरह से अपने कैरेक्टर्स में बदल जाते हैं, वह एक गिरगिट की तरह है, सहज और तरल, मुझे आप पर और आपके टैलेंट पर बहुत गर्व है।''

इसके अलावा कटरीना ने दिनेश विजान को लेकर कहा कि आपके बारे में क्या कहना। आप सच में विजनरी हैं। आप जिस पर विश्वास करते हैं, उसका सपोर्ट करते हैं। पूरी कास्ट अद्भुत है। यह बड़े पर्दे के लिए फिल्म है। पूरी टीम पर मैं गर्व करती हूं।'' बता दें कि कटरीना ने विक्की के साथ गुरुवार को फिल्म की स्क्रीनिंग देखी थी। इस दौरान वह फ्लोरल साड़ी में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। मीडिया के सामने पोज देते समय विक्की ने कटरीना का कसकर हाथ पकड़ रखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें