Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik Aaryan Talks About His Viral Chat With Alia Bhatt at Raj Kapoors Centenary Celebration

राज कपूर की जयंती पर कार्तिक आर्यन ने आलिया भट्ट से पूछा ये सवाल, बेटी राहा के भी लिए थे हाल-चाल

कार्तिक आर्यन ने हाल में बताया कि राज कपूर की 100 वीं जयंती पर आलिया भट्ट के साथ उनकी किस मुद्दे पर बात हुई। दोनों की बातचीत की ये वीडियो वायरल भी हुई थी। अब फैंस इन्हें फिल्म में साथ काम करते देखना चाहते हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
राज कपूर की जयंती पर कार्तिक आर्यन ने आलिया भट्ट से पूछा ये सवाल, बेटी राहा के भी लिए थे हाल-चाल

कार्तिक आर्यन और आलिया भट्ट इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। हाल में दोनों की मुलाकात हुई, जहां इनके बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में दोनों एक्टर्स को हंसी-मजाक करते देखा गया। बाद में, एक फैन इवेंट के दौरान, कार्तिक से इस बातचीत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे आलिया से उनकी बेटी राहा और पति रणबीर कपूर के बारे में पूछ रहे थे। इसके अलावा, उन्होंने यह भी जोड़ा कि कार्यक्रम स्थल पर लिफ्ट काम नहीं कर रही थी, इसलिए उन्होंने आलिया से मजाक में कहा कि इवेंट करने से पहले कम से कम लिफ्ट तो ठीक करा लेते।

दरअसल, पिछले महीने कपूर परिवार ने दिग्गत एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर की याद में उनका 100 वें जन्मदिन पर रक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के बाकी कलाकार के साथ कार्तिक आर्यन भी शामिल हुए थे। इस दौरान कार्तिक और आलिया के बीच बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ था। अब जब एक इवेंट में एक्टर से उस बातचीत के बारे में पूछा गया तो कार्तिक ने कहा ‘मैं असल में उनसे पूछ रहा था, 'अच्छा, कब तक आपकी नई फिल्म रिलीज होगी' और वह मुझसे मेरी फिल्म के बारे में पूछ रही थीं। आगे एक्टर ने बेटी राहा के बारे में भी सवाल किए। कार्तिक और आलिया का फैन बेस मजबूत है। ऐसे में दोनों के फैंस इन्हें साथ में फिल्म करते देखना चाहते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट अपने करियर में लगातार नए आयाम जोड़ रही हैं। वह संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'लव एंड वॉर' में अपने पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म एक महाकाव्य प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें रोमांस, ड्रामा और एक्शन का मिश्रण होगा। आलिया ने नवंबर 2024 में मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है और नवंबर 2025 तक इस प्रोजेक्ट खत्म करने की प्लानिंग कर रही हैं। इसके अलावा वो एल्फा में भी नजर आएंगी।

कार्तिक आर्यन के फ्यूचर प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्टर अनुराग बसु की फिल्म 'आशिकी 3' दिखने वाले हैं। उनकी लिस्ट में करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'तू मेरी, मैं तेरा' भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें