Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena Kapoor Slams Media Attention, Says Stop This Now! on Instagram Story

बंद करो अब…सैफ हमले के बाद मीडिया पर भड़कीं करीना कपूर, कहा ‘हमें अकेला छोड़ दो’

  • सैफ अली खान पर हमले के बाद, करीना कपूर ने मीडिया पर नाराजगी जताते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘बंद करो अब’। उन्होंने मीडिया से अपील की कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
बंद करो अब…सैफ हमले के बाद मीडिया पर भड़कीं करीना कपूर, कहा ‘हमें अकेला छोड़ दो’

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद करीना कपूर ने एक मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को री शेयर करते हुए उन्हें अकेला छोड़ने की बात कही। करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में गुस्सा जाहिर किया और कुछ ही मिनटों में पोस्ट डिलीट कर दिया। करीना इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। ऐसे में वो पहले ही मीडिया और पैपराजी से प्राइवेसी रखने की बात कह चुकी थीं। उनके बच्चों को लेकर नए पोस्ट ने उन्हें परेशान कर दिया।

करीना ने वीडियो री शेयर करते हुए लिखा था, ‘अब इसे बंद करो, थोड़ा तो दिल रखो, भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो। इसके साथ एक्ट्रेस ने हाथ जोड़ने वाली एमोजी बनाई है। दरअसल, इस वीडियो में दिखाया गया था कि एक्ट्रेस के घर में जेह और तैमूर के लिए नए खिलौने आए हैं। करीना की नाराजगी से साफ है कि वो इस समय घर में हुए हादसे को लेकर परेशान हैं।

saif kareena

करीना की इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने भी उनकी बात का समर्थन किया है। फैंस ने करीना के परिवार को प्राइवेसी देने और ऐसी खबरों को बंद करने की अपील की है। यह पहली बार नहीं है जब करीना ने अपनी बात बेबाकी से रखी हो। सैफ अली खान के फैंस और करीना के फॉलोअर्स इस मुश्किल समय में उनके समर्थन में खड़े हैं।

बता दें, एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से हमला हुआ था। इस घटना के बाद से करीना अपने परिवार के साथ हॉस्पिटल में हैं और सैफ की देखभाल कर रही हैं। बीती शाम एक्ट्रेस अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह को पिता से मिलवाने हॉस्पिटल लेकर पहुंची थीं। वहीं सैफ की बात करें तो डॉक्टरों के मुताबिक, एक्टर की हालत में सुधार है, लेकिन उन्हें अभी छुट्टी नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें