Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaran Veer Mehra Recalls Close Friend Sushant Singh Rajput Demise Says I Want To Punish Myself

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को याद कर इमोशनल हुए करण, कहा- खुद को सजा देने का मन करता है

करण वीर मेहरा और सुशांत सिंह राजपूत काफी अच्छे दोस्त थे। अब करण ने दोस्त सुशांत के निधन के बारे में बात कर अपनी इमोशनल फीलिंग्स शेयर की हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को याद कर इमोशनल हुए करण, कहा- खुद को सजा देने का मन करता है

करण वीर मेहरा ने कुछ दिनों पहले ही बिग बॉस 18 जीता था। शो जीतने के बाद से करण काफी सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। करण और सुशांत सिंह राजपूत काफी अच्छे दोस्त थे और अब हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे सुशांत के निधन के बाद वह खुद को कोसते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सुशांत ने करियर में उनकी काफी मदद की है।

सुशांत ने किया हमेशा मोटिवेट

करण ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने कभी किसी को नहीं बताया, लेकिन हम एक-दूसरे को कमीनी कहते थे। मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं काश वह यहां होते और सब देखते। वह मुझे बोलते थे कि मैं टैलेंटेड हूं और मुझे सक्सेस मिलेगी। जब मैं अने करियर के सबसे लो फेज में था तो वह मुझे मोटिवेट करते थे और कहते थे कि तुम मुझसे बेहतर हो। जब वह यह बोलते थे तो मैं सोचता था कि कैसे वह इतना बड़ा स्टार होकर भी ऐसा बोल रहे हैं ताकि मैं मोटिवेटिव हो सकूं।'

खुद को कोसते हैं करण

सुशांत के निधन पर करण ने कहा, 'मुझे आज तक समझ नहीं आया कि कैसे इस पर रिएक्ट करूं। मैं सिर्फ खुद को कोसता हूं कि क्यों मैं उस वक्त उसके पास नहीं था। मैं बोलता कि कमीनी मैं आ रहा हूं। मैं लेकिन ऐसा नहीं कर पाया।'

मन करता है खुद को सोचूं

अपने दुख को बताते हुए करण बोले, 'मैं मरते दम तक तक सोचूंगा कि मैं ऐसा नहीं कर पाया क्योंकि वह हमेशा मेरे साथ था। करण ने यह भी बताया कि सुशांत ने ही उन्हें मदद की थी फिल्म बदमाशियां करने में। जब भी मुझे सुशांत को लेकर सवाल किया जाता है मैं खुद को सजा देने की सोचता हूं'।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें