Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Khalistani Supporter Disrupt Film Screening United Kingdom British Parliament

कंगना रनौत की इमरजेंसी पर खालिस्तानियों का बवाल, ब्रिटेन की संसद में हुई चर्चा

  • कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का मुद्दा ब्रिटेन की पार्लियामेंट में उठाया गया। दरअसल, यूके में कुछ सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल हुआ जिसके बाद एक सांसद ने इस बारे में चिंता व्यक्त की।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on
कंगना रनौत की इमरजेंसी पर खालिस्तानियों का बवाल, ब्रिटेन की संसद में हुई चर्चा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हुई। भारत में इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। वहीं, इस फिल्म को लेकर लंदन में प्रदर्शन हुआ। कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने सिनेमाघर में घुसकर फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवाने की कोशिश की थी। अब ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद ने हमले की निंदा की है। कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद ने ब्रिटेन के गृह सचिव से इस मामले में दखल देने को कहा है।

कंगना की फिल्म को लेकर बवाल

कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटेन की पार्लियामेंट) को बताया कि वॉल्वरहैम्प्टन, बर्मिंघम, स्लो, स्टेन्स और मैनचेस्टर में भी स्क्रीनिंग रुकवाने की कोशिश की। इसकी वजह से व्यू और सिने वर्ल्ड सिनेमा चेन ने देश के कई सिनेमाघरों से फिल्म को हटाने का फैसला लिया है।

ब्रिटेन की पार्लियामेंट में उठा कंगना की फिल्म का मुद्दा

हाउस ऑफ कॉमन्स में बॉब ब्लैकमैन ने कहा, "मेरे इलाके के कुछ लोग 19 जनवरी (संडे) को हैरो व्यू सिनेमा में इमरजेंसी फिल्म देखने पहुंचे थे। फिल्म शुरू होने के करीब 30 से 40 मिनट बाद मास्क लगाए कुछ खालिस्तानी आतंकवादी सिनेमा हॉल में घुसे और फिल्म देख रहे लोगों को डराया-धमकाया और फिल्म रुकवा दी। फिल्म विवादास्पद है। मैं इसकी क्वॉलिटी और इसमें दिखाई गई चीजों पर कमेंट नहीं कर रहा हूं, लेकिन लोगों के फिल्म देखने के अधिकार का बचाव करता हूं। ये भारत के उस वक्त को दिखाती है जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं।"

यूके में स्क्रीनिंग के दौरान बवाल

बता दें, यूनाइटेड किंगडम में कुछ ब्रिटिश सिख समुदायों ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ प्रोटेस्ट किया था। उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल किया। उन समुदायों का मानना है कि फिल्म कंगना रनौत की फिल्म सिख विरोधी है। कंगना ने इस फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें