Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkangana ranaut forgets dance after fighting for election says naturally sab nahin aata

कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर बताया चुनाव लड़ने के बाद भूल गईं हैं डांस, बोली -मुझे सब कुछ नैचुरली नहीं आता

  • कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया है कि चुनाव लड़ने के बाद वो डांस करना भूल गई हैं। उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि वो सब चीजें नैचुरली नहीं कर पाती हैं। ब्रेक की वजह से वो अपनी सालों की प्रैक्टिस के बाद भी अच्छा नहीं कर पा रही हैं

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर बताया चुनाव लड़ने के बाद भूल गईं हैं डांस, बोली -मुझे सब कुछ नैचुरली नहीं आता

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह डांस प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कंगना ने बताया कि कैसे उनकी सालों की डांस ट्रेनिंग सिर्फ कुछ महीनों के ब्रेक के कारण कमजोर हो गई है। वीडियो में कंगना वाइट सूट में अपने गुरु के साथ डांस रिहर्सल करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक फिल्म डायरेक्ट करने, चुनाव लड़ने और कैफे खोलने के बाद मेरा दिमाग अब ऐसा हो गया है कि डांस क्या होता है, मैं कहां हूं, कौन हूं…उल्टा पैर रखूं या सीधा?"

अगले वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "यह उन सभी के लिए है जो सोचते हैं कि मुझे सब कुछ नैचुरली आता है। देखिए, कुछ भी नेचुरली नहीं आता। सालों की डांस प्रैक्टिस और स्किल सिर्फ कुछ महीनों में ही गायब हो गई, क्योंकि मैं लगातार प्रैक्टिस में नहीं थी।"

kangana

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना हाल में फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में शानदार लगीं। फिल्म को तारीफें मिलीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं हुई। इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में राजनीति में भी कदम रखा है और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं। कंगन रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए देखा गया है। कंगना अब फिल्मों के साथ राजनीति में भी अपना काम कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें