Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJuhi babbar tells father raj babbar told him about smita patil at the age of 7

जूही को 7 साल की उम्र में राज बब्बर ने बताई अपनी दूसरी शादी की बात, बोलीं- उन्होंने स्मिताजी से…

  • राज बब्बर की बेटी जूही फिल्मों में अपनी जगह नहीं बना पाईं। वह अपनी नॉर्मल लाइफ में खुश हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पिता की दूसरी शादी पर बात की। बताया कि जब वह सात साल की थीं तब इस बारे में पता चला था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
जूही को 7 साल की उम्र में राज बब्बर ने बताई अपनी दूसरी शादी की बात, बोलीं- उन्होंने स्मिताजी से…

राज बब्बर एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनकी दूसरी बीवी स्मिता पाटिल और बेटी जूही बब्बर के बीच अच्छी दोस्ती थी। अब जूही ने एक इंटरव्यू में अपने पिता की दूसरी पत्नी पर बात की। उन्होंने बताया कि स्मिता पाटिल के बारे में उनको बताने वाले पिता राज बब्बर थे और उन्होंने सारी सिचुएश समझाई थी।

तब 7 साल की थीं जूही

लहरें टीवी से बातचीत में जूही बब्बर ने बताया कि स्मिता पाटिल से शादी के बारे में उनके पिता राज बब्बर ने बताया था। उस वक्त वह मुश्किल से सात साल की रही होंगी। जूही ने बताया, 'मेरे पिता ने जब स्मिताजी से शादी के बारे में बताया तो मैं मुश्किल से सात साल की रही होऊंगी। उन्होंने मुझसे बात की और समझाया।'

प्रतीक के जन्म के बाद नहीं रही थीं स्मिता

राज बब्बर की शादी 1974 में नादिरा बब्बर से हुई थी। 1982 में फिल्म भीगी रातें के शूट के दौरान राज बब्बर को स्मिता पाटिल से प्यार हो गया। तब तक वह दो बच्चों के पिता बन चुके थे। प्रतीक बब्बर को जन्म देने के बाद स्मिता 1986 में स्मिता पाटिल का निधन हो गया था। डिलीवरी के बाद हुए कॉम्प्लिकेशंस से उनकी जान चली गई थी।

नादिरा को नहीं था स्मिता से गिला

राज बब्बर ने अपनी पत्नी नादिरा को अपने अफेयर के बारे में बताया तो वह टूट गई थीं। राज नादिरा को छोड़कर स्मिता पाटिल के साथ रहने लगे थे। इन सबके बावजूद नादिरा ने कभी स्मिता के प्रति कड़वाहट जाहिर नहीं की। वह अपने इंटरव्यूज में बोल चुकी हैं कि वह स्मिता के पक्ष को भी समझती हैं। स्मिता के निधन के बाद भी नादिरा ने कहा था कि उन्हें बहुत अफसोस है कि स्मिता इतनी कम उम्र में दुनिया छोड़ गईं और उनके सारे सपने अधूरे रह गए। स्मिता पाटिल के निधन के बाद राज बब्बर नादिरा के पास वापस लौट आए थे। नादिरा ने उन्हें फिर से अपना लिया था इस बात पर उनकी आलोचना हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें