Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडjannat zubair On surpassing shah rukh khan in social media followers I Was Scared That Time

शाहरुख खान को फॉलोअर्स के मामले में पछाड़ने वाली जन्नत जुबैर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं डर गई थी जब मैंने सुना कि...

  • 23 साल की जन्नत ने बहुत कम समय में जो मुकाम हासिल किया उसे पाना आसान नहीं है। शाहरुख खान के इंस्टाग्राम पर 47.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, जन्नत जुबैर रहमानी के 49.7 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। ऐसे में अब जन्नत जुबैर ने शाहरुख से आगे निकलने को लेकर रिएक्ट किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान को फॉलोअर्स के मामले में पछाड़ने वाली जन्नत जुबैर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं डर गई थी जब मैंने सुना कि...

सोशल मीडिया से सेंसेशन और टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जन्नत ने बहुत कम उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। 23 साल की जन्नत ने बहुत कम समय में जो मुकाम हासिल किया उसे पाना आसान नहीं है। जन्नत की फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। जन्नत की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया। इसी बीच अब जन्नत ने शाहरुख से ज्यादा फैंस की संख्या सोशल मीडिया पर होने के बाद रिएक्शन दिया है।

मैं डर गई थी...

बाॅलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के इंस्टाग्राम पर 47.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, जन्नत जुबैर रहमानी के 49.7 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। ऐसे में अब जन्नत जुबैर फिल्मी ज्ञान को दिए अपने इंटरव्यू में शाहरुख से आगे निकलने को लेकर रिएक्ट किया है। जन्नत ने कहा, 'शाहरुख लीजेंडरी एक्टर हैं और उनके साथ मेरी तुलना हो ही नहीं सकती। मैंने जब ये सुना तो मैं डग गई थी। मेरे दोस्त सुबह से मुझे मैसेज करके बधाई दे रहे थे कि तुम SRK से आगे निकल गई। लेकिन मुझे ये अच्छा नहीं लगा था। ये सुनकर मैं खुश होने की जगह डर गई थीं। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। अगर मेरी जगह कोई और ऐसा कर रहा होता तो SRK के फैंस के तौर पर मुझे भी गुस्सा आता।'

वर्कफ्रंट

बता दें कि जन्नत ने बचपन से ही काम शुरू कर दिया था। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फुलवा और तू आशिकी से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद वो कई रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। जन्नत, रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आईं थी। इसके अलावा वो कुकिंग शो लाफ्टर शेफ के पहले सीजन में भी जन्नत नजर आई थीं। सोशल मीडिया पर भी जन्नत काफी एक्टिव रहती हैं।

ये भी पढ़ें:कॉन्सर्ट के दौरान दर्द से चीख पड़े सोनू, कहा- ऐसा लग रहा था जैसे रीढ़ में सुई…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें