Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIrrfan Khan Deepika Padukone Piku re release in cinema 10 Year anniversary 9 May 2025 Amitabh Bachchan

इरफान खान और दीपिका की फिल्म सिनेमाघरों में फिर देने जा रही दस्तक, इस दिन होगी री-रिलीज

  • साल 2015 में इरफान खान, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म पीकू रिलीज हुई थी। फिल्म की 10वीं सालगिरह मनाने के लिए फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
इरफान खान और दीपिका की फिल्म सिनेमाघरों में फिर देने जा रही दस्तक, इस दिन होगी री-रिलीज

इरफान खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से थे जिनकी आंखे बोलती थीं। इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस अब भी उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं। इरफान खान के फैंस के लिए अब एक खुशखबरी आई है। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है। फिल्म 9 मई को री-रिलीज होगी।

दोबारा रिलीज होने जा रही पीकू

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- "वो फिल्म जो मेरे दिल में हमेशा रहती है। पीकू अपनी 10वीं सालगिरह मनाने के लिए 9 मई को सिनेमाघरों में वापसी कर रही है।" इसी के साथ दीपिका ने इरफान खान को भी याद किया। उन्होंने लिखा- "इरफान, हम आपको याद करते हैं! और आपके बारे में अक्सर सोचते हैं।"

अमिताभ बच्चन ने भी किया था ऐलान

अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति पर भी ऐलान किया था कि फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है। उन्होंने दर्शकों से फिल्म को देखने की अपील की थी। पीकू साल 2015 में रिलीज हुई थी। यह एक इमोशन कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। फिल्म को शूजित सिरकार ने डायरेक्ट किया था।

कितनी है दीपिका-इरफान की फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग?

फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.6 है। फिल्म के प्लॉट की बात करें तो फिल्म में एक पिता और बेटी के बॉन्ड को दिखाया गया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन की बेटी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में इरफान खान भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। पीकू एक बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें