भारत की पहली एक्ट्रेस जिसने 1 करोड़ फीस ले कर सलमान-शाहरुख को पीछे छोड़ दिया
- बॉलीवुड की इस दिग्गज एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में नया इतिहास रचते हुए 1 करोड़ रुपये की फीस लेकर सभी को हैरान कर दिया था। उस दौर में यह रकम बड़े सुपरस्टार्स की कमाई से भी ज्यादा थी।

भारतीय सिनेमा में एक्ट्रेसेज को लंबे समय तक एक्टर्स की तुलना में कम फीस दी जाती थी, लेकिन श्रीदेवी ने इस सोच को बदलकर नया इतिहास रच दिया। वह भारत की पहली एक्ट्रेस बनीं जिन्होंने 1 करोड़ रुपये की फीस ली और उस दौर में बड़े सुपरस्टार्स से ज्यादा कमाने लगीं। 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ के लिए श्रीदेवी को 1 करोड़ रुपये की फीस मिली थी। यह वह दौर था जब बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान जैसे एक्टर्स को एक फिल्म के लिए 50-75 लाख रुपये मिलते थे। श्रीदेवी की यह फीस उस समय इंडस्ट्री में बहुत बड़ी बात थी क्योंकि इससे पहले किसी भी एक्ट्रेस को इतनी मोटी रकम नहीं दी गई थी।
श्रीदेवी की फीस ने बॉलीवुड की सोच बदल दी
80 और 90 के दशक में श्रीदेवी का स्टारडम किसी भी बड़े एक्टर से कम नहीं था। वह अकेले अपने दम पर फिल्मों को हिट कराने की क्षमता रखती थीं। चांदनी (1989), चालबाज (1989) और खुदा गवाह (1992) जैसी फिल्मों की सफलता ने उन्हें सबसे महंगी और डिमांड में रहने वाली एक्ट्रेस बना दिया। यही वजह थी कि प्रोड्यूसर्स ने उन्हें 1 करोड़ की फीस देने का फैसला किया।

इससे पहले कौन थी सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस?
अगर पहले के दौर की बात करें तो 1940 और 1950 के दशक में एक्ट्रेस सुरैया सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं। उन्हें एक फिल्म के लिए 1 लाख से 2 लाख रुपये तक मिलते थे, जो उस दौर के हिसाब से बहुत बड़ी रकम थी। अगर इसे आज के समय के हिसाब से देखा जाए तो यह करोड़ों के बराबर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।