Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडgovinda wife sunita says he is fond of stupid people spends time talking non sense

सुनीता बोलीं- गोविंदा को मूर्ख लोग बहुत पसंद हैं, वह चार बेवकूफों के साथ बैठेगा फिर…

  • गोविंदा की वाइफ सुनीता खुद को अपने पति से एकदम अलग मानती हैं। उनका कहना है कि गोविंदा मूर्खों के साथ बैठते हैं और बेमतलब की बातें करते हैं। वह अपना टाइम मेडिटेशन करके खर्च करती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on
सुनीता बोलीं- गोविंदा को मूर्ख लोग बहुत पसंद हैं, वह चार बेवकूफों के साथ बैठेगा फिर…

गोविंदा की वाइफ सुनीता बिंदास बोलती हैं। वह अपनी बातचीत में गोविंदा को ट्रोल करने से भी नहीं चूकतीं। उनका एक रीसेंट पॉडकास्ट काफी चर्चा में है। इसमें उन्होंने बताया कि गोविंदा देर रात तक जागते हैं और अपनी स्लीप साइकल खराब कर ली है। इतना ही नहीं सुनीता ने यह भी कहा कि गोविंदा को मूर्ख लोगों से घिरे रहना पसंद है।

देर रात तक सोते हैं गोविंदा

सुनीता ने कर्ली टेल्स से बातचीत में कहा कि गोविंदा दिन-रात काम करते हैं। उनकी स्लीप साइकल भी खराब हो गई है। सुनीता बोलीं, 'वो रात में 2:30 बजे सोता है। ये हमेशा की आदत रही है क्योंकि वह दिन-रात काम करता था और अब उसकी आदत हो गई है।'

गोविंदा को मूर्ख लोग पसंद

सुनीता ने बताया कि वह गोविंदा से एकदम अलग हैं। वह बताती हैं, 'मुझे कम बात करना पसंद है क्योंकि मैं मूर्ख लोगों पर अपनी एनर्जी बर्बाद नहीं करना चाहती। लेकिन गोविंदा मूर्ख लोगों को बहुत पसंद करता है। वह चार मूर्ख लोगों के साथ बैठेगा फिर वे लोग नॉनसेंस बातें करेंगे, ये मुझे पसंद नहीं है। मैं अपनी एनर्जी मेडिटेशन और प्रार्थना में लगाती हूं।'

शराब की शौकीन सुनीता

सुनीता अपने शराब के शौक पर भी खुलकर बोलती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह हिंदू हैं लेकिन क्रिश्चन बन गई थीं क्योंकि शराब का शौक था। वह कुछ खास मौकों पर जमकर पीती हैं। अपने बेटे के लॉन्च पर पी थी। सुनीता 12 साल से अपना बर्थडे भी अकेले मना रही हैं। उन्होंने बताया कि बर्थडे पर सुबह से मंदिर में जाकर पूजा करती हैं। जैसे ही रात का 8 बजता है, जमकर ड्रिंक करती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें