Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEmraan Hashmi Awarapan Sequel Big Update Actor To begin shooting in July Film Release days 2026 next year

आवारापन 2 का शूट कब शुरू करेंगे इमरान हाशमी? एक्टर बोले- 15 सालों से फिल्म की…

इमरान हाशमी ने इस साल अपने बर्थडे पर आवारापन 2 का ऐलान किया था। अब एक्टर ने बताया है कि वो कबसे इस फिल्म की शूटिंग करना शुरू करेंगे। आवारापन अगले साल रिलीज होगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
आवारापन 2 का शूट कब शुरू करेंगे इमरान हाशमी? एक्टर बोले- 15 सालों से फिल्म की…

साल 2007 में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन रिलीज हुई थी। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। फिल्म थिएटर में भले ही फ्लॉप रही थी, लेकिन जब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तो लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आई। इमरान हाशमी ने इस साल अपने जन्मदिन पर फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया था। अब एक्टर जुलाई में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। ये फिल्म अगले साल यानी साल 2026 में रिलीज होगी।

कब शुरू होगी आवारापन की शूटिंग?

न्यूज 18 से खास बातचीत के दौरान इमरान हाशमी ने बताया कि जुलाई के आखिर में वो फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, “15 सालों से फिल्म की डिमांड थी। फिल्म का क्रेजी फैन बेस है। मेरे पास उससे जुड़ी कुछ क्रेजी कहानियां हैं। छह महीने पहले, दुबई में एक कॉफी शॉप में एक शख्स मेरे पास आया। उसने आवारापन का टैटू बनवाया था। उसने कबूतर और फ्रीडम को दिखाते हुए एक साइन बनवाया था। तब मैंने विशेष (भट्ट) और मुकेश (भट्ट) को मैसेज किया था और कहा था कि हम कुछ कर रहे हैं ना?”

दो साल से स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था

उन्होंने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर एक साल से ज्यादा से काम चल रहा था और जब मेकर्स फाइनल प्रोडक्ट से खुश हुए, तब उन्होंने फिल्म का ऐलान किया। इमरान ने कहा, "हम दो साल से सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। हम बस सीक्वल बनाने के लिए सीक्वल नहीं बनाना चाहते थे। ऐसा हुआ कि स्क्रिप्ट का काम इस साल खत्म हुआ।"

इमरान हाशमी की आवारापन में श्रिया सरन, आशुतोष राणा, पूरब कोहली जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म को मोहित सुरी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें