Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडdj aqeel reveals salman khan abhishek bachchan used to party together in a club read

सलमान खान-आभिषेक बच्चन साथ में करते थे पार्टी, अब डरते हैं सेलेब्स, डीजे अकील ने किया खुलासा

  • डीजे अकील ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सलमान खान, अभिषेक बच्चन समेत इंडस्ट्री के बड़े सितारे एक साथ पार्टी किया करते थे। लेकिन अब वो कैमरा और सोशल मीडिया से के आने से घर से नहीं नहीं निकलते।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान-आभिषेक बच्चन साथ में करते थे पार्टी, अब डरते हैं सेलेब्स, डीजे अकील ने किया खुलासा

बॉलीवुड पार्टियों की चकाचौंध और सितारों की मस्ती हमेशा से ही उनके फैंस के लिए दिलचस्प रही है। एक समय था जब ये पार्टीज बिना किसी कैमरा के हुआ करती थीं। इंडस्ट्री के बड़े सितारे बिना किसी डर के साथ एन्जॉय किया करते थे। लेकिन फोन कैमरा और सोशल मीडिया के दौर ने इन फिल्मी पार्टीज के चलन को खत्म कर दिया। इस बारे में फिल्मी पार्टीज, शादी में डीजे रहे अकील ने ने की। अकील ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे सलमान खान और अभिषेक बच्चन जैसे सितारे एक साथ ही क्लब में डीजे पर डांस किया करते थे। लेकिन अब सेलेब्रिटीज डर में ऐसी पार्टीज का हिस्सा नहीं बनते हैं।

हाल ही में मशहूर डीजे अकील ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और प्राइवेसी की कमी के चलते अब वे काफी अलर्ट रहने लगे हैं। डीजे अकील ने बताया, "मुझे मेरा पहला बड़ा गिग JW मैरियट के एनीग्मा क्लब में मिला था। इससे पहले मैं केवल निजी पार्टियों में परफॉर्म करता था। उस क्लब में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे आते थे - सलमान खान, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम, डिनो मोरिया और कई अन्य। सीनियर और जूनियर बच्चन भी साथ में पार्टी किया करते थे। तब कोई कैमरा नहीं होता था, इसलिए सभी खुलकर मस्ती करते थे।"

उन्होंने आगे बताया कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव ने इन पार्टियों की चमक फीकी कर दी है। डीजे अकील ने कहा, "अब सितारे क्लब में आने से डरते हैं, क्योंकि हर दूसरा व्यक्ति उनके साथ तस्वीर खिंचवाना चाहता है। वे उन्हें परेशान करते हैं, जिससे शांति भंग हो जाती है। पहले कोई तनाव नहीं था। वे आते, पीते, डांस करते और अपनी ही फिल्मों के गानों पर थिरकते। शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के गानों पर लोग झूमते थे।"

 

अकील ने बताया कि पहले पार्टियां बंगलों, घरों या याच्ट्स पर होती थीं। घर की पार्टियों में खास ध्यान दिया जाता था कि किसी भी तार का कोई निशान न दिखे। इसके लिए हमें तीन घंटे पहले पहुंचकर सारी तैयारियां करनी पड़ती थीं और मैं घंटों तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक बजाता था।

 

अकील ने आगे बताया कि हाउस पार्टियां बहुत कूल होती थीं, बेहद वाइल्ड। कोई लाइट, कोई कैमरा नहीं होता था, बस एक्शन । सभी खुलकर मस्ती करते थे। अगर कोई कैमरा न हो, तो लोग बस ड्रिंक करते और इंजॉय करते। लेकिन आज के सेलेब्स कैमरा के डर की वजह से घर से नहीं निकलते।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें