Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDhanashree Verma Experiences Actual Peace In Life Amid Divorce Rumors With Yuzvendra Chahal

धनश्री पहुंचीं नाना-नानी के घर, इमोशनल होकर लिखा- यहां मिलती है मुझे शांति

धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने मन की बातें शेयर की हैं। धनश्री ने बताया कि कैसे उन्हें रियल में शांति महसूस हुई है

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
धनश्री पहुंचीं नाना-नानी के घर, इमोशनल होकर लिखा- यहां मिलती है मुझे शांति

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें काफी समय से चर्चा में है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसी बीच अब धनश्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और बताया कि कैसे वह शांति के लिए अपने नाना-नानी के घर गईं। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान वह उन लोगों से भी मिलीं जो उनसे रियल में प्यार करते हैं और उनकी रिस्पेक्ट करते हैं।

क्या लिखा धनश्री ने

धनश्री ने पोस्ट किया और लिखा, 'कुछ दिनों पहले मुझे एक सपना आया कि मैं अपने नाना-नानी के साथ उनके नागपुर वाले घर पर हूं और बेस्ट टाइम स्पेंड कर रही हूं। इसके बाद मैं उठी और रिएल्टी देखी कि कि वो मेरे आस-पास नहीं हैं और ना वो घर जिसने मुझे शांति दी।'

असल में करते हैं प्यार

धनश्री ने आगे लिखा, 'मैंने अपने बचपन का काफी समय इस घर में बिताया है जिससे मुझे शांति मिलती थी। तब मैं बहुत खुश हुआ करती थी, लेकिन जबसे मेरे नाना-नानी गए, हमने ये घर भी उनके साथ खो दिया। आज ऐसा लगता है कि मैं पूरी तरह से भर गई हूं शांति और रियल प्यार क्या होता है।'

उन्होंने लिखा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ये ट्रिप बनाया नागपुर का और अपने बचपन के दिन जिए यहां। यहां के हमारे केयरटेकर से मिली जिन्होंने हमेशा मेरे नाना-नानी का ध्यान रखा। मुझे उनके परिवार से भी मिलने का मौका मिला। मुझे अपने नाना-नानी के दोस्तों से भी मिलने का मौका मिला जो सी बिल्डिंग में रहते थे। हमने साथ में काफी टाइम स्पेंड किया। मैंने बिल्डिंग के छत पर कुछ टाइम स्पेंड किया और लगा कि मेरे नाना-नानी साथ में ही हैं। मैं अपने कुछ क्लोज दोस्तों से भी मिली जो सच में मेरी रिस्पेक्ट करते हैं और प्यार करते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ये ट्रिप प्लान किया।

ये भी पढ़ें:युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा ने किया कुछ अलग काम

बता दें कि चहल और धनश्री ने साल 2020 में शादी की थी। हाल ही में फैंस ने नोटिस किया कि दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। वहीं धनश्री ने चहल सरनेम भी हटा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें