Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDeva Box Office Collection Day 7 Shahid Kapoor Pooja Hegde Starrer Movie Thursday Collection

Deva BO Collection Day 7: पहले हफ्ते ही निकला 'देवा' दम, क्या बजट निकाल पाना होगा मुश्किल?

  • 'देवा' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन अब इसका कलेक्शन कम होता जा रहा है। वहीं, आगे अब वीकडेज में 'देवा' की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं, क्योंकि शुक्रवार को 'बैडऐस रविकुमार' और 'लवयापा' रिलीज होने वाली है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
Deva BO Collection Day 7: पहले हफ्ते ही निकला 'देवा' दम, क्या बजट निकाल पाना होगा मुश्किल?

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' के रिलीज का दर्शकों ने बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया। शाहिद के फैंस उन्हें एक बार फिर से एक्शन मोड में देखना चाहते थे। शाहिद की 'देवा' ने 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म का रिलीज के साथ ही अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' के साथ सामना हुआ। ऐसे में दोनों ही फिल्मों का आपस में तगड़ा टक्कर रहा। 'देवा' को रिलीज हुए आज 7 दिन हो गए हैं। ऐसे में शाहिद कपूर की फिल्म के गुरुवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं 'देवा' ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

इन दो फिल्मों से होगा टक्कर

फेमस मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित 'देवा' की स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आई। फिल्म में शाहिद को एक्शन करते देख उनके फैंस काफी खुश नजर आए। लेकिन महज 7 दिनों में ही शाहिद की फिल्म का कमाई का ग्राफ तेजी से नीचे जा चुका है। 'देवा' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन अब इसका कलेक्शन कम होता जा रहा है। वहीं, आगे अब वीकडेज में 'देवा' की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं, क्योंकि शुक्रवार को हिमेश रेशमिया की 'बैडऐस रविकुमार' के साथ जुनैद खान-खुशी कपूर की 'लवयापा' भी रिलीज होने वाली है।

पहले हफ्ते में ही निकला 'देवा' का दम

'देवा' ने ओपनिंग डे पर 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, दूसरे और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन काफी बेहतरीन रहा। ऐसे में अब 'देवा' के गुरुवार के कलेक्शन आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 7वें दिन खबर लिखने तक 1.50 करोड़ रुपये कमाए। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 28.15 करोड़ हो चुकी है। फाइनल आंकड़े और भी बेहतर हो सकते हैं।

डे वाइज देखें 'देवा' का कलेक्शन

1 डे- 5.5 करोड़

2 डे- 6.4 करोड़

3 डे- 7.25 करोड़

4 डे- 2.75 करोड़

5 डे- 2.4 करोड़

6 डे- 2.35 करोड़

7 डे- 1.50 करोड़

टोटल कलेक्शन- 28.15 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:सोनू के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट जारी, 10 लाख की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें