Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDeva Box Office Collection Day 2 Shahid Kapoor Movie Grows a Bit Higher

Deva Box Office: शाहिद कपूर की फिल्म ने दिखाया जोर, दूसरे दिन इतना बढ़ा कुल कलेक्शन

  • Deva Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर की फिल्म देवा का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने दम दिखाया है, लेकिन अभी भी इसे बजट निकालने के लिए और रफ्तार बढ़ानी होगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
Deva Box Office: शाहिद कपूर की फिल्म ने दिखाया जोर, दूसरे दिन इतना बढ़ा कुल कलेक्शन

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' की कमाई का ग्राफ दूसरे दिन थोड़ा ऊपर जरूर आया है, लेकिन अभी भी यह उस आंकड़े को नहीं छू पाई है जिसके जरिए समय रहते फिल्म की लागत निकाली जा सके। खूब सारी मारधाड़ वाले सीन्स से लबरेज यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में 31 जनवरी को रिलीज हुई है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया था जो कि लागत के हिसाब से काफी कम है, लेकिन कैसा रहा फिल्म की दूसरे दिन की कमाई का हाल? चलिए जानते हैं।

देवा का Day 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि दूसरे दिन फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तकरीबन 6 करोड़ 25 लाख रुपये रहा है। इसके साथ ही फिल्म की अभी तक की अनुमानित कमाई 11 करोड़ 75 लाख रुपये हो गई है। रोशन एंड्रियूज के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट निकालने के लिए अभी इसे अपनी रफ्तार थोड़ी और तेज करनी होगी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला 'स्काय फोर्स' और 'इमरजेंसी' जैसी फिल्मों के साथ है, इसलिए यह उतना आसान भी नहीं होगा।

खुद अपने ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए शाहिद

दूसरे दिन भी फिल्म के मॉर्निंग शोज ठंडे रहे और सबसे शानदार रिस्पॉन्स ईवनिंग शोज में देखने को मिला। चेन्नई से फिल्म सबसे तगड़ी कमाई कर रही है और इसके अलावा मुंबई और हैदराबाद में इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बीते दिनों ब्रूटल एक्शन दिखाती कई फिल्में रिलीज हुई हैं जिनमें सोनू सूद की 'फतेह' भी शामिल हैं। हालांकि इनमें से किसी को भी वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसा यह ट्रेंड शुरू करने वाली संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' को मिला था। शाहिद कपूर की यह फिल्म फिलहाल तो अपनी ही पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाने में नाकाम नजर आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें