Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDeva and Sky Force Box Office Collection Shahid or Akshay Who is Winning the Race

Box Office: स्काय फोर्स का मंडे टेस्ट में बुरा हाल, 'देवा' ने 4 दिन में कमा लिए इतने करोड़

  • Deva and Sky Force, Box Office Collection: देवा और स्काय फोर्स का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सोमवार को कितना रहा? जानिए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कैसा है अक्षय और शाहिद की फिल्मों का हाल।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
Box Office: स्काय फोर्स का मंडे टेस्ट में बुरा हाल, 'देवा' ने 4 दिन में कमा लिए इतने करोड़

Box Office Collection: अक्षय कुमार और वीर पहरिया की फिल्म 'स्काय फोर्स' रिलीज के 11 दिन बाद भी दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा रविवार को 5 करोड़ 50 लाख रहा। सोमवार को फिल्म के बिजनेस में गिरावट देखी गई और इसने महज 1 करोड़ 35 लाख रुपये कमाए। लेकिन इसी के साथ फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में कदम रख चुकी है। ओपनिंग डे पर 12 करोड़ 25 लाख रुपये कमाने वाली इस फिल्म की कुल कमाई 101 करोड़ 35 लाख रुपये हो चुकी है।

स्काय फोर्स का मंडे टेस्ट में हुआ ऐसा हाल

तकरीबन 160 करोड़ रुपये की लागत में बनी अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काय फोर्स' को लंबे वक्त बाद उनकी कोई ऐसी फिल्म बताया जा रहा है जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। इससे पहले अक्षय कुमार की कुछेक फिल्मों ने यह करिश्मा किया जरूर, लेकिन उनमें अक्की लीड रोल में नहीं थे। फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते की कमाई 86 करोड़ 50 लाख रुपये रही और अब देखना यह होगा कि दूसरे हफ्ते में इसका टोटल कलेक्शन कितना रहता है। उधर शाहिद कपूर की 'देवा' भी बॉक्स ऑफिस पर हाथ पैर मार रही है।

शाहिद की 'देवा' के लिए कैसा रहा वीकेंड

शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'देवा' टीजर की रिलीज के वक्त से ही चर्चा में थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म किसी तरह अपनी लागत निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन जिस रफ्तार से यह बढ़ रही है उससे लगता नहीं है कि ज्यादा दिन थिएटर्स में टिकी रह पाएगी। बेहिसाब मारधाड़ और बोल्ड सीन्स से लबरेज फिल्म 'देवा' ने रिलीज डेट पर 5 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे, शनिवार को कमाई में 16% और रविवार को 13% का उछाल आया। लेकिन सोमवार को फिर एक बार फिल्म औंधें मुंह नजर नजर आ रही है। मंडे टेस्ट में इसका सर्वाइव कर पाना मुश्किल रहा।

देवा की अभी तक की कुल कमाई कितनी?

दर्शक राउडी अवतार में शाहिद कपूर को इस बार पसंद नहीं कर रहे हैं। कम से कम फिल्म की कमाई का ग्राफ तो यही बता रहा है। रोशन एंड्रियूज के निर्देशन में बनी फिल्म 'देवा' की सोमवार की कमाई 2 करोड़ 50 लाख रुपये रही है। इसके साथ ही फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 21 करोड़ 65 लाख रुपये हो चुका है। जाहिर है कि अभी तक तो दोनों फिल्में सिनेमाघरों में डटी हुई हैं, लेकिन सवाल यह है कि कितने वक्त और, क्योंकि एक बड़ी रिलीज इन फिल्मों की कमाई का गणित बिगाड़ सकती है।

[फिल्मों की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क के लिए गए हैं]

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें