Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChhaava box office collection Day 1 early estimate Vicky Kushal film becomes the biggest opener of 2025 Rashmika mandana

Chhaava Day 1: ‘छावा’ ने पहले दिन की तगड़ी कमाई, तोड़ा अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ का रिकॉर्ड

  • Chhaava Day 1 Box Office Collection: ‘छावा’ के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ‘स्काई फोर्स’ और ‘देवा’ से ज्यादा कमाई की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
Chhaava Day 1: ‘छावा’ ने पहले दिन की तगड़ी कमाई, तोड़ा अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ का रिकॉर्ड

विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इस फिल्म ने पहले ही दिन अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ और शाहिद कपूर की ‘देवा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये फिल्म विकी कौशल के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इतना ही नहीं, इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यूज मिले हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ रुपये की कमाई की है।

‘छावा’ ने पहले दिन कितना कमाया?

अभी फिल्म का शुरुआती कलेक्शन ही सामने आया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ ने पहले दिन रात 8 बजे तक 25.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं ‘स्काई फोर्स’ और ‘देवा’ की बात करें तो पहले दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये और शाहिद कपूर की फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

विकी की चमकी किस्मत

विकी ने अपने 13 साल के करियर में एक ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट और दो हिट फिल्में दी हैं। हालांकि, किसी भी फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन नहीं किया। उनकी ‘उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने 8.20 करोड़ रुपये, ‘राजी’ ने 7.53 करोड़ रुपये, ‘सैम बहादुर’ ने 5.75 करोड़ रुपये, ‘जरा हटके जरा बचके’ ने 5.49 करोड़ रुपये और ‘बैड न्यूज’ ने 8.62 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं ‘छावा’ ने 25.34 करोड़ रुपये कमाए हैं।

विकी ने निभाया है संभाजी महाराज का रोल

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ में विकी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज का रोल निभाया है। वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब और रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें