Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBox Office Report Emergency Day 11 Game Changer Day 18 Sky Force Day 4 Collection Kangana Ranaut Akshay Kumar Ram Charan

Box Office: सोमवार के दिन गेम चेंजर से आगे निकली इमरजेंसी, स्काई फोर्स ने किया इतना कलेक्शन

  • Monday Box Office Collection Report: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ और राम चरण की ‘गेम चेंजर’ ने सोमवार के दिन एक करोड़ रुपये से भी कम का कलेक्शन किया है। वहीं अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ के कारोबार में गिरावट देखने को मिली है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 08:05 AM
share Share
Follow Us on
Box Office: सोमवार के दिन गेम चेंजर से आगे निकली इमरजेंसी, स्काई फोर्स ने किया इतना कलेक्शन

मंडे बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट…इस रिपोर्ट में हम आपको सिनेमाघरों में लोगों का मनोरंजन करने वालीं तीन फिल्मों (इमरजेंसी, गेम चेंजर और स्काई फोर्क) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताएंगे। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। राम चरण की ‘गेम चेंजर’ का कलेक्शन 130 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। वहीं अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्म’ ने सोमवार के दिन अच्छा कारोबार किया है।

इमरजेंसी

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने सोमवार के दिन 0.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 16.90 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है।

*पहले हफ्ते का कलेक्शन- 14.3 करोड़

*डे 8 [दूसरा शुक्रवार] - 0.4 करोड़

*डे 9 [दूसरा शनिवार] - 0.85 करोड़

*डे 10 [दूसरा रविवार] - 1.15 करोड़

*डे 11 [दूसरा सोमवार] - 0.20 करोड़

*कुल - 16.90 करोड़

गेम चेंजर

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने सोमवार के दिन ‘इमरजेंसी’ से भी कम कमाई की है। Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने 18वें दिन सिर्फ 0.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

*पहले हफ्ते का कलेक्शन - 117.65 करोड़

*दूसरे हफ्ते का कलेक्शन - 11.15 करोड़

*डे 15 [तीसरा शुक्रवार] - 0.3 करोड़

*डे 16 [तीसरा शनिवार] - 0.33 करोड़

*डे 17 [तीसरा रविवार] - 0.42 करोड़

*डे 18 [तीसरा सोमवार] - 0.16 करोड़

*कुल - 130.01 करोड़

स्काई फोर्स

अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रित कौर की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सोमवार के कलेक्शन में ‘इमरजेंसी’ और ‘गेम चेंजर’ से आगे है। फिल्म ने सोमवार के दिन 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।

*डे 1 [पहला शुक्रवार] - 12.25 करोड़

*डे 2 [पहला शनिवार] - 22 करोड़

*डे 3 [पहला रविवार] - 28 करोड़

*डे 4 [पहला सोमवार] - 6.25 करोड़

*कुल - 68.50 करोड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें