Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBox Office Collection Chhaava Day 11 and Mere Husband Ki Biwi Day 4 Total Business

Box Office: फिर घटा 'छावा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, 'मेरे हसबैंड की बीवी' की भी हालत पतली

  • Box Office Collection: सोमवार को ‘छावा’ से लेकर ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ तक सभी फिल्मों की कमाई में स्वाभाविक रूप से गिरावट देखने को मिली, लेकिन बावजूद इसके 'छावा' अब 350 करोड़ क्लब में दाखिल होने के करीब है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
Box Office: फिर घटा 'छावा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, 'मेरे हसबैंड की बीवी' की भी हालत पतली

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अभी एक ऐसी फिल्म मौजूद है जिसने बाकियों के छक्के छुड़ा रखे हैं। हम बात कर रहे हैं विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' की। सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन करके मेकर्स को मालामाल कर दिया है। एक तरफ इस फिल्म के मेकर्स की लॉटरी लग गई है, वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से बाकी फिल्मों की हालत पस्त नजर आ रही है। छावा की सोमवार की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई, लेकिन अभी भी यह थिएटर्स में अपनी पकड़ बनाए हुए है।

कितनी रही छावा का 11वें दिन की कमाई

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा की सोमवार की कमाई की बात करें तो रविवार को सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसने 11वें दिन (सोमवार को) 18 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया है। इस तरह फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक की कुल कमाई 345 करोड़ 25 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि पहले हफ्ते में 219 करोड़ 25 लाख कमाने के बाद दूसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को छावा ने 23 करोड़ 50 लाख, और रविवार को 44 करोड़ रुपये का तगड़ा बिजनेस किया था।

पहले हफ्ते की कुल कमाई Rs. 219.25 करोड़

Day 8 [2nd Friday] Rs. 23.5 करोड़

Day 9 [2nd Saturday] Rs. 44 करोड़

Day 10 [2nd Sunday] Rs. 40 करोड़

Day 11 [2nd Monday] Rs. 18.50 करोड़

कुल कमाई Rs. 345.25 करोड़

'मेरे हसबैंड की बीवी' की कुल कमाई

बात करें अभी थिएटर्स में मौजूद रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के बारे में तो ओपनिंग डे पर 1 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई करने के बाद शनिवार को इस फिल्म ने 1 करोड़ 70 लाख रुपये का बिजनेस किया था। रविवार को फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 1 करोड़ 11 लाख रुपये के लगभग रहा और सोमवार को कमाई का ग्राफ नीचे गिरकर महज 51 लाख रुपये पर आ गया। इस तरह बीते 4 दिनों में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म की कुल कमाई 4 करोड़ 82 लाख रुपये हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें