Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbollywood actresses popular controversies priyanka chopra, kareena kapoor katrina deepika alia

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बीच इन विवादों ने बटोरी थी सुर्खियां, इस एक्ट्रेस ने गुस्से में मार दिया था थप्पड़

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक कहावत मशहूर है कि दो खूबसूरत एक्ट्रेसेज कभी अच्छी दोस्त नहीं हो सकती। ये कहावत बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेज पर सटीक बैठती है। इन एक्ट्रेसेज के बीच के विवादों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बीच इन विवादों ने बटोरी थी सुर्खियां, इस एक्ट्रेस ने गुस्से में मार दिया था थप्पड़

फिल्मी दुनिया में टॉप पर बने रहने के लिए भी एक दूसरे से कम्पटीशन करती रहीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेज। इन एक्ट्रेसेज के बीच कैट फाइट की खबरें आम रही। किसी ने किसी को थप्पड़ मारा तो कोई नहीं देखना चाहता एक दूसरे की शक्ल। ये है बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कैटफाइट्स।

प्रियंका चोपड़ा-करीना कपूर

करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा दोनों ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज मानी जाती हैं। दोनों की कैटफाइट ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इनके बीच विवाद फिल्म 'ऐतराज' और 'डॉन' जैसी फिल्मों के दौरान बढ़े। ऐसा कहा जाता है कि फिल्म ऐतराज में प्रियंका की अच्छी परफॉरमेंस से करीना को दिक्कत हुई थी। ये विवाद तब बढ़ गया जब बेबो ने प्रियंका के एक्सेंट पर तंज कसा था, जिस पर देसी गर्ल ने करारा जवाब दिया था कि उनका एक्सेंट वहीं से आया है जहां से सैफ अली खान का। हालांकि, बाद में दोनों ने अपने रिश्ते ठीक हो गए।

kareena priyanka

कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के बीच टकराव रणबीर कपूर को लेकर हुआ था। दीपिका और रणबीर के ब्रेकअप की वजह कैटरीना को माना जाने लगा था। ऐसा भी कहा जाता है कि दीपिका ने दोनों को साथ में रंगे हाथों पकड़ लिया था। तभी से इनका ये विवाद कभी खत्म नहीं हुआ।

katrina deepika

कंगना रनौत और आलिया भट्ट

कंगना रनौत और आलिया भट्ट के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब कंगना ने आलिया को करण जौहर की "पपेट" कहा। कंगना ने 'गली बॉय' में आलिया की परफॉर्मेंस को औसत बताया और आलिया ने इसका जवाब शांत रहकर दिया। दोनों के बीच यह कोल्ड वॉर लंबे समय तक चला।

kangana alia

रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय

रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें तब आईं जब 'चलते चलते' फिल्म में पहले ऐश्वर्या को लिया गया था, लेकिन बाद में रानी मुखर्जी ने उन्हें बिना बताए रिप्लेस कर दिया। उस समय दोनों अच्छी दोस्त हुआ करती थीं। इस घटना ने ऐश्वर्या को अंदर तक ठेस पहुंचाई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती हमेशा के लिए बदल गई।

rani aishwarya

अमृता राव और ईशा देओल

अमृता राव और ईशा देओल अच्छी दोस्त नहीं है, लेकिन दोनों ने फिल्म 'प्यारे मोहन' में साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमृता ने ईशा के खिलाफ कुछ कहा था, जिससे नाराज होकर एक्ट्रेस ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। बाद में ईशा ने खुद एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया कि उन्होंने गुस्से में ऐसा किया था और उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं था।

esha deol amrita rao

करीना कपूर और बिपाशा बसु

फिल्म 'अजनबी' के दौरान करीना और बिपाशा के बीच बड़ा झगड़ा हुआ था। कहा जाता है कि करीना ने गुस्से में आकर बिपाशा को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद दोनों एक्ट्रेसेस ने लंबे समय तक एक-दूसरे से बातचीत नहीं की। करण जौहर के शो पर भी करीना ने जॉन अब्राहम और उस समय उनकी गर्लफ्रेंड रही बिपाशा पर तंज कसा था।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें