जानिए क्या करते हैं बॉलीवुड एक्टर्स के दामाद, लाइमलाइट से रहते हैं दूर
- बॉलीवुड एक्टर्स की बेटियों ने कभी सफल बिजनेसमैन से तो कभी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरों से शादी कर अपना घर बसाया है। इन सितारों के दामाद भले ही फिल्मों से दूर रहते हों, लेकिन अपने-अपने प्रोफेशन में ऊंचाइयों पर हैं।

बॉलीवुड के इन एक्टर के दामाद लाइमलाइट से दूर रहते हैं। लेकिन अपने प्रोफेशन में सक्सेसफुल हैं। कोई बड़ा बिजनेसमैन है, तो कोई क्रिकेट जगत का सितारा, तो कुछ एक्टिंग और फिल्ममेकिंग में अपना नाम कमा रहे हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स के दामादों के प्रोफेशन के बारे में।
अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने निखिल नंदा से शादी की है। निखिल नंदा एक बिजनेसमैन हैं और एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यह कंपनी कृषि उपकरण, निर्माण और रेलवे उपकरण के निर्माण करती है। निखिल नंदा के लीडरशिप में, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने 7014 करोड़ रुपये के बिजनेस मैनेज किया है।

सुनील शेट्टी के दामाद केएल राहुल
सुनील शेट्टी की बेटी, अथिया शेट्टी, ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की है। केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं और आईपीएल में भी एक्टिव हैं। उनकी कमाई क्रिकेट और विज्ञापन से होती है, जिससे वह एक सफल करियर का आनंद ले रहे हैं।

प्रेम चोपड़ा के दामाद के दामाद शरमन जोशी, विकास भल्ला
प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं जिनके नाम हैं राखी, प्रीति, और पुनीता। उनकी बेटी प्रीति ने एक्टर शरमन जोशी से शादी की है जिन्हें 3 इडियट्स, गोलमाल और रंग दे बसंती जैसी सफल फिल्मों में काम किया है। उनके दूसरे दामाद विकास भल्ला भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। विकास को कई टीवी शोज में देखा गया है, इसके अलावा एक्टर सिंगिंग भी करते हैं।
अनिल कपूर के दामाद आनंद आहूजा और करण बुलानी
अनिल कपूर की दो बेटियां हैं सोनम कपूर और रिया कपूर। सोनम कपूर ने आनंद आहूजा से शादी की है। आनंद एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं। इसके अलावा दिल्ली, लंदन जैसी जगहों पर उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी है। एक्टर की छोटी बेटी रिया कपूर ने फिल्ममेकर करण बुलानी से शादी की है। करण ने कई प्रोजेक्ट में रिया के साथ सहयोग किया है, जिसमें उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है।
धर्मेंद्र के चार दामाद
धर्मेंद्र की चार बेटियां हैं जिनके नाम विजेता, अजीता, ईशा, और अहाना हैं। उनकी बड़ी बेटी विजेता ने बिजनेसमैन विवेक गिल से शादी की है जिसके बारे में अधिक जानकारी मौजूद नहीं है। अजीता ने एक अमेरिकी नागरिक से शादी की है और अमेरिका में रह रही हैं। ईशा देओल ने भरत तख्तानी से शादी की थी जिसके टूटने की खबर है। सबसे छोटी बेटी अहाना देओल हैं जिन्होंने वैभव वोहरा से शादी की है। वैभव एक सफल बिजनेसमैन हैं, वो परिवार ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स के एरिया में एक्टिव हैं। कमाई के मामले में उनका रुतबा किसी से कम नहीं है।
ऋषि कपूर-नीतू कपूर के दामाद भरत साहनी
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के पति भरत साहनी एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं। दोनों ने 2006 में शादी की थी और उनकी एक बेटी, समारा, है। भरत साहनी Wear Well India Private Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो टेक्सटाइल और गारमेंट्स के क्षेत्र में कार्यरत है। उनकी कमाई उनके बिजनेस से होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।