Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडaryan khan Netflix Web Series to have many cameos reports says shahrukh khan series will feature

आर्यन खान की सीरीज में किन स्टार्स का होगा कैमियो, कौन प्ले करेगा लीड रोल, क्या होगी कहानी? जानें

  • The Ba***ds of Bollywood: आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसकी पहली झलक सामने आ गई है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
आर्यन खान की सीरीज में किन स्टार्स का होगा कैमियो, कौन प्ले करेगा लीड रोल, क्या होगी कहानी? जानें

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ का आधिकारिक तौर पर ऐलान हो गया है। बीते दिन शाहरुख खान ने नेटफ्लिक्स के इवेंट ‘नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स’ पर इस सीरीज की पहली झलक दिखाई। आइए बताते हैं कि इस सीरीज के बारे में अभी तक क्या-क्या जानकारी सामने आई है।

ऐसी है वेब सीरीज की कहानी

‘The Ba***ds of Bollywood’ के ऐलान के बाद शो की टीम ने कहा, “बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे भी एक दुनिया है जिसकी कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। यहीं से नेटफ्लिक्स सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ की शुरुआत हुई। इस सीरीज में आर्यन खान के लेंस से सपनों पर बनी इस दुनिया की कहानी दिखाई गई है। इसमें कॉमेडी भी है और कहानी भी।”

सीरीज में होगा इन स्टार्स का कैमियो?

आर्यन खान की वेब सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ में बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स कैमियो करने वाले हैं। शोशा की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स पर साल 2025 में रिलीज होने वाली इस सीरीज में शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, बॉबी देओल, करण जौहर और मोना सिंह नजर आने वाले हैं।

लीड रोल में होंगे ये एक्टर्स?

सूत्रों का कहना है कि इस सीरीज में आर्यन खान ने ‘किल’ फेम एक्टर लक्ष्य और ‘पल पल दिल के पास’ फेम एक्ट्रेस सहर बाम्बा को लीड रोल में कास्ट किया है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें