Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArya Babbar Says Even My Dog Has Two Girlfriends Taunts on Brother Prateik Wedding

'मेरे कुत्ते की भी 2 गर्लफ्रेंड हैं', शादी में नहीं बुलाने पर बोले प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर

  • Prateik Babbar Wedding: एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपनी शादी में अपने पिता और सौतेले भाई को इनवाइट नहीं किया था। जब राज बब्बर से इस बारे में पूछा गया तो भाई को बोलने की बजाए उन्होंने प्रतीक की पत्नी को निशाना बनाया और कहा- शायद कोई उसे फैसले बदलने को उकसा रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
'मेरे कुत्ते की भी 2 गर्लफ्रेंड हैं', शादी में नहीं बुलाने पर बोले प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। कपल लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद हाल ही में शादी के बंधन में बंध गया है। प्रतीक की दिवंगत मां स्मिता पाटिल के बांद्रा स्थित घर पर निजी संबंधियों और दोस्तों की मौजूदगी में यह शादी हुई जिसका सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रहा। तस्वीरें भी वायरल हुईं। लेकिन अब एक इंटरव्यू में प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने शादी को लेकर मचे कनफ्यूजन और न्यौता नहीं मिलने को लेकर निराशा जाहिर की है।

आर्य ने प्रतीक बब्बर की पत्नी पर मढ़ा आरोप

आर्य बब्बर ने कहा कि उन्हें हमेशा से लगता था कि उनका और प्रतीक का बहुत मजबूत बॉन्ड है। लेकिन शादी में खास तवज्जो नहीं दिए जाने के लिए उन्होंने अपने भाई पर आरोप लगाने की बजाए बिना नाम लिए उनकी पत्नी को निशाना बनाया। आर्य बब्बर ने कहा कि शायद कोई उनके फैसलों को बदलने के लिए उकसा रहा होगा, ताकि वह बब्बर परिवार से दूरी बनाए रखे। आर्य बब्बर ने कहा, "मुझे लगता है कि किसी ने उसके दिमाग पर कब्जा सा कर लिया है, और अपने ख्याल उस पर थोप दिए हैं। वह परिवार में इस तरफ किसी से भी संपर्क नहीं रखना चाह रहा है।"

"अपने पिता को तो शादी में बुलाना चाहिए था"

आर्य बब्बर ने घर के अंदरूनी मामलों पर खुलकर बोलते हुए कहा- उसने इस तरफ किसी को भी कॉल नहीं करने का फैसला किया है। एक्टर ने कहा कि वह अभी प्रतीक को कनफ्यूजन में रहने का फायदा देना चाहेंगे। आर्य बब्बर ने कहा कि वह वाकई शॉक्ड हैं कि उन्हें और उनके पिता राज बब्बर को इस शादी में इनवाइट नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अगर प्रतीक ने अपने परिवार को इस शादी में शामिल नहीं करने का फैसला लिया भी था, तो कम से कम उसे अपने पिता को तो शादी में बुलाना चाहिए था।

आर्य का कटाक्ष- मेरे कुत्ते की भी 2 गर्लफ्रेंड्स हैं

आर्य बब्बर ने उनके सौतेले भाई की दूसरी शादी पर भी कटाक्ष किया और कहा, "मेरे पिता ने दो बार शादी की, प्रतीक की भी दो बार शादी हुई है, यहां तक कि मेरे कुत्ते की भी 2 गर्लफ्रेंड्स हैं।" बता दें कि प्रतीक बब्बर दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं। राज और स्मिता की मुलाकात साल 1982 में आई फिल्म 'भीगी पलकें' की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा और राज ने अपनी पहली पत्नी (नादिरा बब्बर) को छोड़ दिया, ताकि वह स्मिता के साथ शादी के बंधन में बंध सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें