Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडanupam kher share picture with salman khan, said jyada milte nahin hain

अनुपम खेर ने सलमान खान के साथ शेयर की मुलाकात की तस्वीर, कहा- ज्यादा मिलते नहीं है, दोस्ती सालों पुरानी है

  • अनुपम खेर ने सलमान खान के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें अपना सालों का दोस्त बताया है। एक्टर ने लिखा कि दोनों ज्यादा नहीं मिलते हैं लेकिन जब भी मिलते हैं वो मुलाकात खास होती है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
अनुपम खेर ने सलमान खान के साथ शेयर की मुलाकात की तस्वीर, कहा- ज्यादा मिलते नहीं है, दोस्ती सालों पुरानी है

सलमान खान और अनुपम खेर कई फिल्मों में शानदार काम कर चुके हैं। एक्टर्स को 'हम आपके हैं कौन' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में साथ देखा गया है। दोनों अच्छे दोस्त नहीं हैं, लेकिन जब भी मिलते हैं अच्छे दोस्तों की तरह गले लगते हैं। अनुपम खेर ने हाल में सलमान के साथ मुलाकात की जिसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों को गर्मजोशी से एक दूसरे के गले लगे देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में जो गाना चल रहा है वो इनकी खास दोस्ती पर खूब जच रहा है।

अनुपम खेर ने सलमान को गले लगाने वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘सलमान और मैं!! हम ज़्यादा भले ना मिलें, पर जब मिलते है तो सालों की दोस्ती की ख़ुशी चेहरे पर साफ़ दिखाई देती!!’ अनुपम को गले लगाने की खुशी सलमान के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।

सलमान खान और अनुपम खेर की दोस्ती बॉलीवुड में एक मिसाल है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', 'कुछ कुछ होता है', ‘ये है जलवा’, 'जब प्यार किसी से होता है', 'जान-ए-मन', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'दिल ने जिसे अपना कहा' शामिल हैं। इन फिल्मों में उनकी केमिस्ट्री और एक्टिंग की सराहना हुई थी।

हाल ही में अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान ने उन्हें फोन करके फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता पर बधाई दी और फिल्म की तारीफ की। दोनों दूसरे के अच्छे-बुरे वक्त में साथ खड़े दिखे हैं। उम्मीद है आगे आने वाले समय में किसी नई फिल्म में इस जोड़ी को फिर से स्क्रीन पर देखने का मौका मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें