Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडanjini Dhawan confirms being part of salman khan starrer Sikandar

सिकंदर में सलमान खान के साथ काम करेंगी वरुण धवन की बहन अंजिनी, बोलीं- जब सेट पर पहुंचती हूं…

  • वरुण धवन की बहन और डेविड धवन की भतीजी सलमान खान की फिल्म सिकंदर में उनके साथ काम कर रही हैं। अंजिनी ने बताया कि सिकंदर में काम करना उनके लिए सपने जैसा है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
सिकंदर में सलमान खान के साथ काम करेंगी वरुण धवन की बहन अंजिनी, बोलीं- जब सेट पर पहुंचती हूं…

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर डेविड धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी होंगी। उन्होंने यह बात खुद कन्फर्म कर दी है। मूवी इस साल ईद (2025) पर रिलीज हो रही है। अंजिनी ने अब तक इस बात पर चुप्पी साध रखी थी। अब बताया है कि वह रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

प्रोफेशनल जिंदगी में खुश

अंजिनी ने हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल को बताया, 'अब टीजर आ चुका है, अब मैं इसके बारे में बात कर सकती हूं।' उन्होंने यह भी कहा कि प्रोफेशनली उनकी जिंदगी काफी अच्छी चल रही है और फिल्मों के सेट पर रहना उनके लिए खुशी की बात है।

सपने जैसा है सिकंदर में काम

सिकंदर में काम करने के अनुभव पर अंजिनी ने कहा कि उनके लिए सबकुछ सपने जैसा था। अंजिनी बताती हैं, 'मैं बहुत आभारी हूं। जब भी मैं सेट पर पहुंचती अपने चुटकी काटती और खुद से पूछती हूं कि कहीं मैं सपना तो नहीं देख रही।'

पार्टनर देखकर मूड होता है हल्का

सलमान के बारे में अंजिनी बोलीं, 'मैं बचपन से उनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं। मुझे उनकी फिल्में पसंद हैं, खासतौर पर उनकी और डेविड सर की, मुझसे शादी करोगी से लेकर पार्टनर तक। जब भी मेरा मन खराब होता है, मैं पार्टनर देखने लगती हूं और ठीक हो जाती हूं। इसिलए उनके साथ काम करना सपने के पूरे होने जैसा है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें