विक्की कौशल की छावा देख आलिया भट्ट हुई हैरान, लिखा-क्या हो आप?
- विक्की कौशल की फिल्म छावा देख कर आलिया भट्ट हैरान हो गई हैं। उन्होंने एक्टर की परफॉरमेंस से इम्प्रेस हो कर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि शानदार फिल्म देखकर उबर नहीं पा रही हैं।
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी हाल में रिलीज हुई फिल्म छावा के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। एक्टर की दमदार एक्टिंग के लिए फैंस समेत फिल्म इंडस्ट्री के उनके साथी भी प्रभावित हो गए हैं। विक्की को छावा बने देख आलिया भट्ट भी खुद को एक्टर की तारीफ करने से रोक नहीं पाई। फिल्म छावा में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। जब-जब एक्टर छावा बने स्क्रीन पर नजर आते हैं थिएटर में चिल्लाहट मच जाती है। आलिया ने भी एक्टर की परफॉरमेंस देख कर यही महसूस किया।
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की की तारीफ करते हुए लिखा, ‘विक्की कौशल! आप क्या हैं? छावा में आपके परफॉर्मेंस से उबर नहीं पा रही हूं। बता दें कि आलिया और विक्की ने 2018 में मेघना गुलजार की फिल्म राजी में साथ काम किया था। इसके अलावा दोनों संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर भी लीड रोल में होंगे।
विक्की की परफॉरमेंस देखने के बाद कैटरीना कैफ ने भी एक पोस्ट शेयर किया था। एक्ट्रेस ने लिखा था, 'क्या शानदार फिल्म है और छत्रपति संभाजी महाराज की बहादुरी को दिखाने का कितना बड़ा काम किया गया है। लक्ष्मण उतेकर ने इस कहानी को बहुत अच्छे तरीके से दिखाया है, मैं बेहद खुश हूं। फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको हैरान कर रख देंगे।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं इस फिल्म को देखकर कुछ बोलने लायक नहीं बची हूं। विक्की आप सच में कमाल के एक्टर हैं, जब भी आप स्क्रीन पर आते हैं, हर सीन में, जो इमोशन और एनर्जी आप लेकर आते हैं, वो गजब है। जिस तरह से आप अपने किरदार में ढल जाते हैं, वह बहुत ही नेचुरल लगता है। मुझे आप पर और आपकी मेहनत पर गर्व है।'
'छावा' में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार किया है। मड्डॉक फिल्म्स ने छावा को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने मुगल शहंशाह औरंगज़ेब, आशुतोष राणा,दिव्या दत्ता और डायना पेंटी अहम किरदार में नजर आए हैं। फिल्म 14 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी और अब तक दुनियाभर में 195 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।