अक्षय की केसरी 2 ने यूट्यूबर की कविता से चुराए डायलोग्स? याह्या ने दिया सबूत
केसरी चैप्टर 2 के एक डायलोग को लेकर यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने दावा किया है कि ये लाइन्स उनकी कविता से चुराई गई हैं। उन्होंने इसका एक सबूत भी पेश किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में करण जौहर और धर्मा मूवीज को टैग किया है।

अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। जलियांवाला बाग हत्याकांड के दर्द और उसके बाद ब्रिटिशर्स के खिलाफ लड़े गए कोर्ट केस पर बनी इस फिल्म पर यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने चोरी का आरोप लगया है। याह्या का दावा है कि फिल्म का एक डायलोग उनकी जलियांवाला बाग वाली कविता, जो पांच साल पहले आई थी, से चुराया गया है। उन्होंने इसका एक सबूत भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
याह्या ने पोस्ट की अपनी कविता की लाइन्स और अनन्या के डायलोग्स
याह्या ने कविता पढ़ते हुए अपनी एक वीडियो और फिल्म में अनन्या पांडे के डायलोग्स का एक वीडियो शेयर किया है। याह्या ने कविता की जो लाइन्स पोस्ट की हैं वो कुछ इस तरह हैं- चलते-चलते मैं एक दीवार के पास पहुंचा, वहां गोलियों के निशान थे। वहां से फुसफुसाने की आवाज आ रही थी। याह्या ने जो अनन्या का वीडियो पोस्ट किया है उसमें अनन्या कहती हैं- दीवारों के ज्यादा पास जाओ ना, तो फुसफुसाने की आवाजें आती हैं।
इसके बाद याह्या की कविता की लाइनें हैं- जब आप चुप हो जाओ और दीवारें बात करती हैं तो मन में एक सवाल उठता है कि दरअसल मरा कौन है? अनन्या का डायलोग इस तरह है- “जब दीवारें बात करती हैं , और आप चुप हो जाओ ना तो मन में क्या सवाल उठता है, ये सवाल उठता है कि दरअसल मरा कौन है?”
करण जौहर को किया टैग
याह्या ने दोनों क्लिप्स को पोस्ट करते हुए लिखा कि बिल्कुल कॉपी पेस्ट है। ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने इसे ढंग से छिपाने की कोशिश की है, मतलब फुसफुसाने जैसा शब्द भी उठाया है। हां, लोगों के ख्याल मिल सकते हैं, लोग एक जैसा सोच सकते हैं लेकिन किसी मुद्दे पर एक जैसी लाइन्स लिख देना महज संयोग नहीं हो सकता। उन्होंने फिल्म के डायलोग राइटर सुमित सक्सेना को टैग किया है। वहीं, कमेंट बॉक्स में उन्होंने करण जौहर और धर्मा मूवीज को टैग करते हुए लिखा है कि अगली बार आप मेरे साथ सीधा टच में आइए, मैं आपके लिए ओरिजनल डायलोग्स लिख दूंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।