Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAhead Of Chhaava Release Vicky Kaushal Visits Prayagraj To Attend MahaKumbh 2025

महाकुंभ पहुंचे विकी कौशल, छावा की रिलीज से पहले इन धार्मिक स्थलों के किए दर्शन

  • Vicky Kaushal At Mahakumbh 2025: विकी कौशल अपनी फिल्म ‘छावा’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसके साथ ही, वह फिल्म की सक्सेस के लिए भगवान के दर पर माथा भी टेक रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ पहुंचे विकी कौशल, छावा की रिलीज से पहले इन धार्मिक स्थलों के किए दर्शन

विकी कौशल अपनी फिल्म ‘छावा’ की रिलीज से एक दिन पहले प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। याद दिला दें, विकी और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में विकी भगवान के दर पर माथा टेक रहे हैं और उनसे अपनी फिल्म के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं।

महाकुंभ पहुंचने के बाद क्या बोले विकी?

विकी ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने से पहले मीडिया से बात की। विकी ने एएनआई को दिए बयान में कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहे थे कि कब यहां आने का मौका मिलेगा। अब आए हैं तो बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि हमें महाकुंभ का हिस्सा बनने का मौका मिला।”

इन धार्मिक स्थलों के किए दर्शन

प्रयागराज जाने से पहले विकी अपनी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ गोल्डन टेंपल गए थे। उन्होंने शिरडी के साईं बाबा के दर्शन किए थे। इसके साथ ही, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचकर शिवलिंग की पूजा की थी।

एडवांस बुकिंग

‘छावा’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एडवांस बुकिंग के जरिए ‘छावा’ की 3,42,808 से ज्यादा टिकट्स बिक चुकी हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने खबर लिखने तक एडवांस बुकिंग के जरिए 9.8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें