Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAfter Salman Khan Fans Got Upset Shahid Kapoor Clarifies He Would Never Take Dig At Someone So Senior

क्या शाहिद कपूर ने बातों-बातों में सलमान खान को मारा ताना? एक्टर बोले- जो इतने सीनियर हैं और...

शाहिद कपूर ने हाल ही में कहा था कि कई एक्टर्स हैं इंडस्ट्री में जो खुद में रहते हैं। एक्टर के इस स्टेटमेंट पर काफी बवाल हुआ था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
क्या शाहिद कपूर ने बातों-बातों में सलमान खान को मारा ताना? एक्टर बोले- जो इतने सीनियर हैं और...

शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवा के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म के जरिए वह एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रमोशन में बिजी शाहिद ने हाल ही में एक स्टेटमेंट दिया कि कुछ एक्टर्स खुद मे रहते हैं। शाहिद ने भले किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन ऐसा कहा जाने लगा कि शाहिद ने शायद सलमान का नाम लिया है। अब शाहिद ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

क्या बोले शाहिद

एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने कहा, 'हां लेकिन मुझे 1-2 लोगों ने मैसेज किया ऐसा सोच कर। मैं तो सच में ऐसे ही बात कर रहा था, सोचा भी नहीं था। लेकिन अगर मुझे किसी को सच में निशाना साधना था वो कभी वो नहीं होगा जो इतना सीनियर हो, इतना स्थापित हो और जिनकी मैं इतनी रिस्पेक्ट करता हूं। बस यही क्लीयर करना है।'

शाहिद हो रहे थे ट्रोल

दरअसल, राज शमानी के यूट्यू चैनल को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने कहा कि कुछ एक्टर्स खुद में रहते हैं। यह वीडियो वायरल हो गया सोशल मीडिया पर जहां कई लोगों को लगा कि शाहिद, सलमान के बारे में बोल रहे हैं। इससे सलमान के कई फैंस भी नाराज हुए। खैर अब फैंस खुश होंगे कि शाहिद ने क्लीयर कर दिया है कि वह सलमान के बारे में तो बिल्कुल बात नहीं कर रहे थे।

शाहिद की फिल्म देवा की बात करें तो इसमें वह पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं और इस फिल्म को रौशन एंड्रीय्ज डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े, पवेल गुलाटी और कुबरा सैत लीड रोल में हैं। फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:'देवा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, शाहिद की फिल्म से हटाए गए ये सीन

इसके अलावा शाहिद, विशाल भार्द्वाज की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। हालांकि इसके नाम की अभी अनाउंसमेंट नहीं हुई है। वहीं फिल्म में शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें