Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडactor govind namdev talk about the rape scene he shot for film prem granth with madhuri dixit read

एक्टर गोविंद नामदेव ने फिल्म प्रेम ग्रंथ में माधुरी दीक्षित के साथ रेप शूट करने से पहले का माहौल बताया

  • फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर गोविंद नामदेव ने माधुरी दीक्षित के साथ अपने रेप सीन के बारे में बात की। एक्टर ने बताया उस समय की नंबर 1 हीरोइन के साथ ऐसा सीन करना उनके लिए मुश्किल था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on
एक्टर गोविंद नामदेव ने फिल्म प्रेम ग्रंथ में माधुरी दीक्षित के साथ रेप शूट करने से पहले का माहौल बताया

मशहूर एक्टर गोविंद नामदेव को अपने कई हिंदी फिल्मों में विलेन के किरदार में देखा होगा। ‘शोला और शबनम’, ‘सत्या’, ‘सरफरोश’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाले एक्टर ने एक इंटरव्यू में फिल्म प्रेम ग्रंथ (1996) में माधुरी दीक्षित के साथ अपने रेप सीन को लेकर बात की। एक्टर ने बताया बताया कि इस सीन को करने से पहले वह काफी घबराए हुए थे और इस बात को लेकर डरे हुए थे कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। लेकिन माधुरी दीक्षित के सहयोग और प्रोफेशनल रवैये ने उन्हें सहज बना दिया।

हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में गोविंद नामदेव ने बताया कि वो माधुरी इस सीन को करने से पहले नर्वस थे। एक्टर ने कहा, "मैं इस मामले में माधुरी का बहुत बड़ा फैन बन गया। जब कोई नया एक्टर जो पहले से ही नर्वस और सचेत होता है, उसे इतनी सहयोगी और सहज एक्ट्रेस मिलती है, तो वह अपना 100 प्रतिशत दे सकता है। आमतौर पर ऐसा नहीं होता, क्योंकि बड़ी एक्ट्रेसेज अपने ही दायरे में रहती हैं, लेकिन माधुरी ने शुरुआत से ही बहुत सहयोग दिया।"

उन्होंने आगे कहा कि माधुरी के सकारात्मक रवैये के कारण वह काफी सहज महसूस कर पाए। "हमने यह सीन लगभग फिल्म के अंत में शूट किया था। मैं हमेशा हाथ जोड़कर कहता, 'मुझे यह करना है' और वह बड़े आराम से जवाब देतीं, 'हां, ठीक है।' इससे मुझे बहुत हिम्मत मिली। मुझे डर था कि कहीं कोई गड़बड़ न हो जाए, खासकर जब आप नंबर वन हीरोइन के साथ ऐसा कोई सीन शूट कर रहे होते हैं, तो चीजें गलत भी हो सकती थीं, लेकिन उनके सहयोग से सब ठीक रहा।" प्रेम ग्रंथ को राजीव कपूर ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म 1996 में रिलीज़ हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें