Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडActor Akshay Kumar and his wife Twinkle Khanna sell luxury apartment in Mumbai for 80 crore

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने बेचा अपना मुंबई वाला आलीशान अपार्टमेंट, मिले इतने करोड़ रुपये

  • Akshay Kumar Property: अक्षय कुमार ने 6830 वर्ग फीट में बना अपना आलीशान अपार्टमेंट बेच दिया है। उन्होंने इस प्रॉपर्टी को काफी अच्छे दाम में बेचा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने बेचा अपना मुंबई वाला आलीशान अपार्टमेंट, मिले इतने करोड़ रुपये

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपना आलीशान अपार्टमेंट बेच दिया है। उनका ये अपार्टमेंट मुंबई के ओबेरॉय 360 वेस्ट प्रोजेक्ट की 39वीं मंजिल पर है। इस अपार्टमेंट में चार पार्किंग स्लॉट भी हैं। आइए आपको बताते हैं कि एक्टर ने 6830 वर्ग फीट में बने इस अपार्टमेंट को कितने करोड़ रुपये में बेचा है।

कितने में बेचा अपार्टमेंट?

इंडेक्सटैप को मिले डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस अपार्टमेंट के एक वर्ग फीट की कीमत 1.17 लाख रुपये है। मतलब अक्षय ने इस अपार्टमेंट को 80 करोड़ रुपये में बेचा है। इसके साथ ही 31 जनवरी को रजिस्टर किए गए डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि स्टांप ड्यूटी के रूप में अक्षय ने 4.80 करोड़ रुपये का अलग से भुगतान किया है।

वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार की साल 2025 में 6 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जी हां, इस साल उनकी ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘शंकरा’, ‘हाउसफुल 5’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘भूत बंगला’ और ‘हेरी फेरी 3’ के रिलीज होने की उम्मीद है। वहीं उनकी ‘स्काई फोर्स’ थिएटर्स में लोगों का मनोरंजन कर रही है।

स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रित कौर हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 14 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस से 105.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 136.65 करोड़ रुपये के पार चला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें