Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAction Thriller Film Deva Actress Pooja Hegde Said She is The president of overthinkers club reveal how she deal with it

Exclusive: ‘मैं ओवरथिंकर्स क्लब की प्रेसिडेंट हूं’- पूजा हेगड़े, बोलीं: कभी-कभी इससे…

  • Pooja Hegde Interview: पूजा हेगड़े की फिल्म आ रही है ‘देवा’। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान पूजा हेगड़े ने बताया कि वो बहुत ओवरथिंकिंग करती हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
Exclusive: ‘मैं ओवरथिंकर्स क्लब की प्रेसिडेंट हूं’- पूजा हेगड़े, बोलीं: कभी-कभी इससे…

एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ शुक्रवार (31 जनवरी) के दिन थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े और शाहिद कपूर हैं। हाल ही में पूजा और शाहिद अपनी फिल्म का प्रमोशन करने दिल्ली आए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूजा ने रिवील किया कि वह बहुत ओवरथिंकिंग करती हैं। उन्होंने कहा कि वो ओवरथिंकर्स क्लब की प्रेसिडेंट हैं। ऐसे में लाइव हिन्दुस्तान ने उनसे इस बारे में डिटेल में बात की।

ध्यान भटकाने के लिए क्या करती हैं पूजा?

पूजा हेगड़े ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं बहुत सवाल पूछती हूं। कभी-कभी इससे मदद मिलती है, लेकिन ओवरथिंकिंग को रोकने के लिए मैं कोई ऐसा काम करने लगती हूं जिससे मेरा ध्यान भटके और मैं उस बारे में ज्यादा न सोचूं। हालांकि, मैं कोशिश करती हूं कि मैं ओवरथिंकिंग न करूं क्योंकि वो अपकी हेल्थ के लिए सही नहीं है।’

‘ऐसे ही मैं क्लब की प्रेसिडेंट नहीं बनी हूं’

पूजा हेगड़े ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि ओवरथिंकिंग तब करनी चाहिए जब आप किसी चीज को चेंज कर सकते हो। अगर आप चेंज नहीं कर सकते हो और फिर भी आप ओवरथिंकिंग कर रहे हो तो इससे आपके बिहेवियर में चेंज आने लगता है। मैं अभी एक फिल्म कर रही हूं तमिल में। उस फिल्म में बहुत सारे इमोशनल सीन्स हैं। मैं अभी भी उन सीन्स के बारे में सोचती रहती हूं। वो सही चीज नहीं है। अभी भी किसी को मेरे पास आकर बोलना पड़ता है, कमऑन पूजा मूव ऑन। तो मूव ऑन करना बहुत जरूरी है। हां! मुझे पता है कि बोलना बहुत आसान है और करना मुश्किल। ऐसे ही मैं क्लब की प्रेसिडेंट नहीं बनी हूं। लेकिन मूवऑन करना पड़ेगा। टाइम लगेगा पर करना पड़ेगा। जरूरी है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें