Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhay Deol Brother of Sunny deol makes controversial statement about his sexuality I have embraced all experiences

अभय देओल दिया विवादित बयान, कहा- मैं नहीं बता सकता कि मैं लड़कों के प्रति आकर्षित हूं या…

  • Abhay Deol Photoshoot: अभय देओल ने इंटरव्यू में बहुत ही विवादित बयान दिया है। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 July 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on
अभय देओल दिया विवादित बयान, कहा- मैं नहीं बता सकता कि मैं लड़कों के प्रति आकर्षित हूं या…

अभय देओल की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में अभय आईने में खुदको किस करते दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ अभय की इस तस्वीर ने ही सोशल मीडिया पर हलचल नहीं मचाई है, उनके इंटरव्यू ने भी लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, अभय ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी सेक्सुएलिटी पर कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दिया है। पढ़िए अभय ने क्या कहा।

मुझे इस्टर्न तरीका पसंद है- अभय

अभय ने ये फोटोशूट 'द डर्टी मैगजीन' के लिए करवाया है और इंटरव्यू भी उन्हीं को दिया है। अभय ने इंटरव्यू में कहा, “सेक्सुएलिटी को जज करने का वेस्टर्न तरीका मुझे पसंद नहीं है। वेस्टर्न तरीके में वो आपको एक तय पैमाने पर जज करते हैं। वेस्टर्न में या तो आप लड़के प्रति आकर्षित हो सकते हो या फिर लड़की के प्रति। इसलिए मुझे इस्टर्न तरीका ज्यादा पसंद है।”

मैंने अपनी जिंदगी में हर तरीका का एक्सपीरियंस लिया है- अभय

उन्होंने आगे कहा, “मैं ये नहीं बता सकता कि मैं लड़कियों के प्रति आकर्षित होता हूं या लड़कों के प्रति और मुझे ये बात पता है कि ये बहुत कॉन्ट्रोवर्शियल लग सकता है, लेकिन ऐसा ही है। मैंने अपनी जिंदगी में हर तरीके का एक्सपीरियंस लिया है और आगे भी लेता रहूंगा। मुझे नहीं पता कि इसे कैसे कहना चाहिए पर हम सभी के अंदर एक मैस्कुलिन साइड भी होता और एक फेमिनिन साइड भी होता है।”

कुंवारे हैं अभय 

बता दें, 48 साल के अभय देओल आज भी कुंवारे हैं। साल 2011 में अभय ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शादी पर बात की थी। अभय ने कहा था, ‘शादी नेचुरल नहीं है, कल्चरल है। किसी के साथ रहने और बच्चे पैदा करने के लिए मुझे किसी कागज पर साइन करने की जरूरत नहीं है। अगर कोई बिना शादी के किसी के साथ घर बसाना चाहता है और बच्चे पैदा करना चाहता है, तो मेरे हिसाब से उसमें कुछ गलत नहीं है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें