Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan was against marriage counseling during split from ex wife Reena Dutta says Main kisi ajnabee ko

रीना से अलग होने से पहले मैरिज काउंसलिंग ले रहे थे आमिर खान, बोले- ‘मैं उसके सख्त खिलाफ था’

आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पहली शादी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि जब वो रीना दत्ता से अलग हो रहे थे तब वो कपल काउंसलिंग के लिए भी गए थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on
रीना से अलग होने से पहले मैरिज काउंसलिंग ले रहे थे आमिर खान, बोले- ‘मैं उसके सख्त खिलाफ था’

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपनी करियर में कई फिल्में की हैं। आमिर खान ने हाल ही में अपनी पहली शादी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वो अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग हो रहे थे उससे पहले वो कपल काउंसलिंग के लिए गए थे। आमिर ने कहा कि वो कपल काउंसलिंग को लेकर बिल्कुल सहज नहीं थे।

जब काउंसलिंग के लिए गए आमिर खान

पिंकविला के साथ खास बातचीत में आमिर खान ने बताया, "मैं जब पहली दफा…थेरेपी तो नहीं थी वो। वो काउंसलिंग थी। जब रीना और मैं अलग हो रहे थे तो उस वक्त हम लोग करीबन डेढ़ साल एक मैरिज काउंसलर के पास गए थे। तो वो मेरा पहला अनुभव था, काउंसलिंग और थेरेपी को लेकर।"

काउंसलिंग को लेकर सहज नहीं थे आमिर खान

उन्होंने आगे कहा, "और मुझे याद है कि मैं उसके सख्त खिलाफ था। मैंने रीना को बोला, मुझे नहीं बोलना किसी अनजान शख्स  को कि मेरे क्या जज्बात हैं या मेरा आपका रिश्ता क्या कर रहा है। मैं किसी अजनबी को कैसे अपने दिल की बात उसके सामने कैसे रखूं।"

1986 में हुई थी आमिर खान की शादी

आमिर ने बताया कि रीना ने उन्हें बाद में इसके लिए मनाया और इस चीज को लेकर उनका मन पूरी तरह बदल गया। बता दें, आमिर खान और रीना दत्ता की शादी साल 1986 में हुई थी। साल 2002 में आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक हुआ। आमिर खान और रीना दत्ता के दो बच्चे हैं। बाद में साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी रचाई। 2021 में आमिर खान और किरण राव का भी तलाक हो गया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें