Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan New Ladylove Name Is Gauri Has No Connection To Bollywood

आमिर खान की लेडी लव का नाम है गौरी, जानें एक्टर की मिस्ट्री गर्ल के बारे में ये बातें

आमिर खान की पर्सनल लाइफ कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। ऐसा कहा जा रहा है कि आमिर की लाइफ में कोई खास आ गया है यानी कि उनकी नई लेडी लव।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
आमिर खान की लेडी लव का नाम है गौरी, जानें एक्टर की मिस्ट्री गर्ल के बारे में ये बातें

आमिर खान को लेकर कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि उनकी लाइफ में किसी लेडी लव की एंट्री हो गई है। हालांकि तब रिपोर्ट में आमिर की लेडी लव का नाम सामने नहीं आया था। लेकिन अब नाम पता चल गया है और यह भी पता चल गया है कि उनका बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं है।

क्या है आमिर की लेडी लव का नाम

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर की लेडी लव का नाम गौरी है। वह बेंगलुरु से हैं और उनका बॉलीवुड से भी कोई कनेक्शन नहीं है। हालांकि आमिर ने अभी अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखने का सोचा है और वह इस पर कुछ स्टेटमेंट्स नहीं दे रहे हैं कि यह सब सच है या नहीं। वेबसाइट ने आमिर के स्पोकपर्सन से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन वहां से रिस्पॉन्स नहीं आया है।

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि आमिर ने लेडी लव को परिवार से मिलवाया है और सभी उनसे मिलकर काफी खुश हैं।

आमिर की लव लाइफ

आमिर की लव लाइफ के बारे में बता दें कि उन्होंने रीना दत्ता से 1986 में शादी की थी। दोनों का बेटा जुनैद और बेटी आइरा हबै। साल 2020 में दोनों का तलाक हो गया था और दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद आमिर ने साल 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की थी। दोनों का बेटा आजाद है जिसका जन्म साल 2011 में हुआ था। साल 2021 में आमिर और किरण ने अलग होने की घोषणा की। भले ही आमिर का रीना और किरण से तलाक हो गया, लेकिन दोनों के साथ उनका बॉन्ड काफी अच्छा है। वहीं रीना और किरण भी आमिर को पर्सनली और प्रोफेशनली पूरा सपोर्ट करते हैं।

ये भी पढ़ें:किरण से तलाक के बाद आमिर खान की जिंदगी में आई नई लड़की, परिवार से भी मिलाया

प्रोफेशनल लाइफ

आमिर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं। अब वह फिल्म सितारे जमीन पर से वापसी कर रहे हैं और फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें