Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुड5 reasons why we should watch vicky kaushal film chhava read here

विक्की कौशल की छावा है एक मास्टरपीस, इन 5 खासियत की वजह से जरूर देखी जानी चाहिए

  • विक्की कौशल स्टारर छावा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है। दमदार एक्टिंग, लक्ष्मण उटेकर का डायरेक्शन इसे और खास बना रहे हैं। इन कारणों से ये फिल्म जरूर देखी जानी चाहिए।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 08:57 AM
share Share
Follow Us on
विक्की कौशल की छावा है एक मास्टरपीस, इन 5 खासियत की वजह से जरूर देखी जानी चाहिए

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से ऑडियंस को प्रभावित करते हैं। उनकी हाल में रिलीज फिल्म 'छावा' भी कुछ ऐसा ही कमाल कर रही है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस ऐतिहासिक फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर जबरदस्त ओपनिंग की है। यह विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। अगर आप सोच रहे हैं कि इस फिल्म को थिएटर में जाकर देखना चाहिए या नहीं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 'छावा' देखने के 5 बड़े कारण'।

विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग

विक्की कौशल हर बार अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को प्रभावित करते हैं, चाहे वह 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' हो 'सरदार उधम' या ‘सैम बहादुर’ उन्होंने स्क्रीन पर कमाल किया है। अब एक्टर 'छावा' में वह एक योद्धा राजा की भूमिका निभा रहे हैं, और उनकी बॉडी लैंग्वेज, जबरदस्त डायलॉग, एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस देखने के बाद आप भूल नहीं पाएंगे।

छत्रपति संभाजी महाराज की अनकही कहानी

बॉलीवुड में कई ऐतिहासिक फिल्में बनी हैं, लेकिन छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को बड़े पर्दे पर कम ही दिखाया गया है। 'छावा' इस वीर योद्धा की बहादुरी, संघर्ष और बलिदान को एक भव्य तरीके से पेश किया है, जिससे नई पीढ़ी को उनकी कहानी जानने का मौका मिलेगा। ये ऐतिहासिक कहानी कम ही दिखाई, बताई गई है।

लक्ष्मण उतेकर का डायरेक्शन

'लुका छुपी' और 'ज़रा हटके ज़रा बचके' जैसी हिट फिल्में बना चुके लक्ष्मण उतेकर इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। उनकी फिल्मों की खासियत होती है कि वे सशक्त कहानी और बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी के जरिए ऑडियंस को फिल्म से जोड़कर रखते हैं। 'छावा' में भी उनका डायरेक्शन इसे एक शानदार और यादगार अनुभव दे रहा है। हर सीन में आप डायरेक्टर की तारीफ करना नहीं भूलेंगे।

भव्य विजुअल्स और ऐतिहासिक माहौल

फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है, जिसमें शानदार लोकेशन्स, भव्य सेट और पीरियड ड्रामा की भव्यता देखने को मिल रही है। यह फिल्म इतिहास, एक्शन और इमोशन्स का एक बेहतरीन मिश्रण है, जिसे बड़े पर्दे पर देखना एक अलग ही अनुभव है।

जबरदस्त एक्शन और युद्ध के सीन

मराठा साम्राज्य की लड़ाइयां इतिहास के सबसे रोमांचक अध्यायों में से एक हैं। 'छावा' में भव्य युद्ध के सीन को दिखाया गया है, जिनमें विक्की कौशल शानदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। तलवारबाज़ी, घुड़सवारी और युद्ध रणनीतियों को बड़े पर्दे पर देखना ऑडियंस के लिए एक कभी न भूलने वाला अनुभव होने वाला है। ये फिल्म विक्की की है और उन्हीं के लिए याद की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें