Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Salman Khan Angry on Kashish ask if you do it is flirting and if other do it flavor

कशिश पर भड़के सलमान खान, वीकेंड का वार पर लगाएंगे क्लास; 'आप करें तो फ्लर्ट…'

  • बिग बॉस 18 में इस हफ्ते कशिश और अविनाश का मुद्दा चर्चा में रहा है। अब वीकेंड का वार पर सलमान खान कशिश से इस मुद्दे पर बात करेंगे। वीकेंड के वार का जो प्रोमो आया है उसमें सलमान कशिश की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।'

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 12:23 PM
share Share
Follow Us on
कशिश पर भड़के सलमान खान, वीकेंड का वार पर लगाएंगे क्लास; 'आप करें तो फ्लर्ट…'

बिग बॉस 18 जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, खेल और भी दिलचस्प होता जा रहा है। इस हफ्ते कशिश और अविनाश का मुद्दा घर में चर्चा का विषय रहा। कशिश ने अविनाश पर आरोप लगाया कि अविनाश ने ईशा के साथ होते हुए भी कशिश को अपने साथ शो में फ्लेवर जोड़ने को कहा। कशिश ने जैसे ही अविनाश पर आरोप लगाए, कई घरवाले अविनाश के खिलाफ हो गए। अविनाश की दोस्त ईशा भी कशिश का साथ देती नजर आईं थीं। अब बिग बॉस वीकेंड का वार पर सलमान खान कशिश से इस मुद्दे पर बात करेंगे।

सलमान लगाएंगे कशिश की क्लास

वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है। इस वीडियो में कशिश कठघरे में खड़ी हैं। सलमान कशिश से कहते हैं आप करो तो फ्लर्ट और दूसरा करे तो फ्लेवर जोड़ना चाहता है। कशिश इसपर कहती हैं कि मुझे अविनाश की ये बात बुरी लगी थी कि उन्होंने कहा कि मैं उनके पास एंगल बनाने गई थी। इसके बाद, सलमान खान कहते हैं आप गई थीं एंगल बनाने।

कशिश पर भड़के सलमान

इसपर कशिश सलमान खान से कहती हैं कि उन्हें बस बोलने का मौका दिया जाए। सलमान कहते हैं वो टाइम नहीं देंगे। इसपर कशिश थोड़ा अकड़ कर सलमान खान से कहती हैं ठीक है। इस पर सलमान कहते हैं क्या? फिर वो कशिश से कहते हैं, मेरे साथ तो ये करिएगा नहीं।

बता दें, जब कशिश ने आरोप लगाए थे तो इस मुद्द पर घर में बहुत ज्यादा चर्चा हो रही थी। इसके बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को इकट्ठा करके टास्क दिया। इस टास्क में रजत दलाल को कशिश का लॉयर बनाया गया। वहीं, करणवीर मेहरा को अविनाश का। इतना ही नहीं, बिग बॉस ने घरवालों को कशिश और अविनाश के बातचीत का वीडियो भी दिखाया। वीडियो देखने के बाद घरवालों का विचार अविनाश के बारे में बदला। अब वीकेंड के वार पर सलमान भी कशिश की क्लास लगाते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:अविनाश पर झूठे आरोप लगाने पर भड़के करण वीर, कशिश को लेकर बोले- मैं थप्पड़...
ये भी पढ़ें:ये हैं बिग बॉस 18 के टॉप 10 खिलाड़ी, इस सिलेब को मिली पहली पोजिशन
ये भी पढ़ें:कशिश ने अविनाश को बताया वुमनाइजर, बोलीं- मुझे कहा लव एंगल बनाने के लिए
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें