Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Anurag Kashyap Apologises For Making Casteist Remarks Against Brahmins

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर अनुराग कश्यप ने मांगी माफी, कहा- मर्यादा भूल गया था

अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने पर सोशल मीडिया पर सभी से माफी मांगी है। अनुराग का कहना है कि वह अपनी मर्यादा भूल गए थे। उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि सब उन्हें माफ कर देंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर अनुराग कश्यप ने मांगी माफी, कहा-  मर्यादा भूल गया था

अनुराग कश्यप ने कुछ दिनों पहले ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। उनके उस कमेंट पर जारी विरोध और देश के अलग-अलग हिस्सों में एफआईआर के बाद अब अनुराग कश्यप ने माफी मांगी है। अनुराग कश्यप का कहना है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है और उन्हें अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए थी। वह अब अपने गुस्से को नियंत्रित करने के लिए काम करेंगे और सही शब्दों का उपयोग ही करेंगे।

क्या बोले अनुराग

अनुराग ने लिखा, 'मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज, जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया।'

आशा है मुझे माफ करेंगे

माफी मांगने के साथ ही अनुराग ने कहा कि वह अपने गुस्से को कंट्रोल में करने पर काम करेंगे।वह आगे लिखते हैं, 'मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।'

ये भी पढ़ें:मुंबई छोड़ने के बाद शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हैं अनुराग, हेटर्स को दी गाली

क्या था विवाद?

फिल्म 'फुले' की रिलीज़ को लेकर विवाद की शुरुआत हुई। दावा किया गया कि इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स पर कैंची चला दी है। इसके बाद फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि 'धड़क 2' की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने यह कहा था कि भारत में अब जाति व्यवस्था नहीं रही। इसी वजह से 'संतोष' फिल्म को भी भारत में रिलीज नहीं हुई।

अनुराग ने आगे लिखा, 'अब ब्राह्मण को समस्या है 'फुले' से। भइया, जब कास्ट सिस्टम नहीं है तो काहे का ब्राह्मण। जब कास्ट सिस्टम था नहीं, तो ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई क्यों थीं?' उनके इस पोस्ट पर एक यूज़र ने आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिस पर अनुराग कश्यप ने भी काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें