'अनुपमा' में प्रेम-माही के बीच इंटिमेट सीन देख भड़के फैंस, बोले- ये सब क्या बकवास दिखा रहे हैं
- स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इस वक्त बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। हालांकि, सीरियल के एक सीन पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़के हुए हैं। इस सीन में प्रेम और माही के बीच करीबियां दिखाई गई हैं।

स्टार प्लस के सबसे पापुलर सीरियल्स में से एक 'अनुपमा' बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। हालांकि, सीरियल के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। सीन में शो के किरदार माही और प्रेम के बीच करीबियां दिखाई गई हैं। सोशल मीडिया हिंदी टीवी सीरियल में इस तरह का कंटेंट देखकर काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि अनुपमा को अपने राइटर्स बदलने की जरूरत है। लोगों का कहना है कि टीवी पर इस तरह का कंटेंट दिखाना शर्मनाक है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अनुपमा का ये प्रोमो
सोशल मीडिया पर शो का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें प्रेम गलती से माही को गले लगा लेता है। उसे गलतफहमी हो जाती है कि माही उसकी मंगेतर राही है। माही ने राही जैसे कपड़े पहने हैं और प्रेम को इस बात की जानकारी नहीं है। प्रेम माही को पीछे से गले लगाता है और माही चुपचाप खड़ी रहती है।
इस सीन पर हो रहा है सोशल मीडिया पर बवाल
ये स्थिति और आगे बढ़ती है, वो दोनों बेड पर पहुंच जाते हैं, और प्रेम बस माही के चेहरे से पर्दा हटाने वाला होता है। इसके बाद प्रेम राही को किस करने जा रहा होता कि तभी अनुपमा माही का नाम लेता है। प्रेम माही का नाम सुनकर हैरान रह जाता है।
सीन देख क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
इस सीन पर सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह भड़के हुए हैं। एक यूजर ने लिखा- हे भगवान प्लीज…अनुपमा का थोड़ा सोचो मेकर्स, ये बार-बार क्यों? वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- शर्मनाक, बेहद शर्मनाक। वहीं, एक यूजर ने लिखा- ये लोग क्या बकवास दिखा रहे हैं। शर्मनाक प्रोमो। वहीं एक ने लिखा कि ये लोग हर रोज नीचे गिरते जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।