Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yuvraj singh backs rohit sharma amid poor form says If Rohit is getting runs that is dangerous for the opposition

60 गेंदों में शतक बना सकता है...खराब फॉर्म पर रोहित शर्मा को मिला युवराज सिंह का साथ

  • युवराज सिंह का मानना है कि अगर रोहित शर्मा संघर्ष करते हुए भी रन बना रहे हैं तो वह विपक्षी टीम के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि रोहित 60 गेंदों में शतक लगाने का दम रखते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
60 गेंदों में शतक बना सकता है...खराब फॉर्म पर रोहित शर्मा को मिला युवराज सिंह का साथ

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि अगर रोहित शर्मा संघर्ष करते हुए भी रन बना रहे हैं तो वह विपक्षी टीम के लिए खतरे की बात है।

उन्होंने यह भी कहा कि कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म कोई चिंता का विषय नहीं है क्योंकि वह विराट कोहली के साथ मैच विजेता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘रोहित शर्मा, चाहे फॉर्म में हों या नहीं, मेरे लिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं हमेशा अपने मैच विजेता खिलाड़ियों का समर्थन करता हूं। वनडे क्रिकेट में वह विराट कोहली के साथ बल्लेबाज के तौर पर भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। ’’

ये भी पढ़ें:हार के बावजूद PAK के हौसले बुलंद, राउफ ने कहा- भारत के खिलाफ दो बार जीत चुके हैं

युवराज ने कहा, ‘‘अगर रोहित संघर्ष कर रहे हैं लेकिन फिर भी रन बनाते हैं तो यह विपक्ष के लिए खतरनाक है। अगर वह फॉर्म में हैं तो वह 60 गेंदों में शतक बना सकते हैं। यही उनकी खूबी है, एक बार जब वह चल पड़ते हैं तो वह सिर्फ चौके नहीं मारते, वह छक्कों के साथ सीमारेखा पार कराते हैं।’’ पाकिस्तान के खिलाफ 19 वनडे मैचों में रोहित ने 873 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें