Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill picked as next Virat Kohli and Rohit Sharma by former India cricketers

कौन होंगे टीम इंडिया के अगले विराट कोहली और रोहित शर्मा? पूर्व कोच ने इनको चुना

  • रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है। टी20 क्रिकेट से यह दोनों संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और उनकी उम्र बताती है कि वह आने वाले कुछ समय में इंटरनेशनल करियर पर पूर्ण विराम लगा सकते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
कौन होंगे टीम इंडिया के अगले विराट कोहली और रोहित शर्मा? पूर्व कोच ने इनको चुना

रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है। टी20 क्रिकेट से यह दोनों संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और उनकी उम्र बताती है कि वह आने वाले कुछ समय में इंटरनेशनल करियर पर पूर्ण विराम लगा सकते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि इन दोनों दिग्गजों की जगह टीम इंडिया में कौन लेगा? इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने दिया है। बांगर का मानना है कि टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं। इन दोनों में वैसी ही भूख है जो 12-13 साल पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली में थी।

संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "वे उसी एज ग्रुप में हैं जिसमें 2013 में विराट और रोहित थे। यशस्वी थोड़े छोटे हैं, लेकिन अंतर बस कुछ साल का है। उन दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है, इसलिए मुझे लगता है कि वे भारतीय क्रिकेट के नए पीढ़ी के ट्रेंडसेटर हैं।"

दूसरी ओर, संजय मांजरेकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले गिल रेस में आगे थे, लेकिन अब जायसवाल भी बराबरी पर हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले, शुभमन गिल भारत की भविष्य की उम्मीद के रूप में यशस्वी जायसवाल के साथ मेरी नंबर 1 पसंद थे। मुझे लगता है कि वे दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कॉम्पिटिशन करेंगे, और हम देखेंगे कि कौन जीतता है।"

बांगर ने कहा कि जायसवाल के पास भारत के सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक बनने के सभी गुण हैं।

पूर्व भारतीय कोच ने कहा, "शुरुआती संकेत बताते हैं कि यशस्वी जायसवाल एक हो सकते हैं, बशर्ते उनकी फिटनेस बनी रहे। उनका स्वभाव ठोस है। वह भविष्य में भारत के सबसे बड़े रन-स्कोरर और मैच-विजेता खिलाड़ियों में से एक होंगे।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें