Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Would Beat India In India Inside 3 Days claims Arjuna Ranatunga

हम टीम इंडिया को उसी घर में 3 दिनों के भीतर हरा देते, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान का दावा

श्रीलंका की टीम के विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उनकी टीम भारत को भारत में महज 3 दिन में टेस्ट मैच में हरा देती। उन्होंने मौजूदा बल्लेबाजी को अपने समय की गेंदबाजी से कमतर आंका है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2025 08:08 AM
share Share
Follow Us on
हम टीम इंडिया को उसी घर में 3 दिनों के भीतर हरा देते, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान का दावा

कुछ समय पहले तक टीम इंडिया को घर पर टेस्ट सीरीज तो छोड़िए, टेस्ट मैच में हराना मुश्किल था। हालांकि, जब से टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है, हर कोई टीम की आलोचना कर रहा है। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से मात झेलनी पड़ी। इस बीच श्रीलंका की टीम के विश्व कप विजेता कप्तान रहे अर्जुण रणतुंगा ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि उनकी कप्तानी वाली टीम भारत को भारत में 3 दिन में हरा देती।

श्रीलंका की टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा को पूरा विश्वास है कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाजी क्रम अपने चरम पर चमिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन जैसे बल्लेबाजों का सामना नहीं कर पाएगा। उन्होंने द टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा, "(चामिंडा) वास और मुरली (मुथैया मुरलीधरन) जैसे गेंदबाजों के साथ, मेरी वह टीम भारत को भारत में तीन दिनों में हरा देती।" लंबे प्रारूप में भारत के अचानक खराब फॉर्म के कारण गौतम गंभीर की अगुआई वाली टीम मैनेजमेंट और रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित के तूफानी शतक को देख पूर्व पाक क्रिकेटर बोले- सबसे बुरी बात क्या होगी?

रणतुंगा ने यह भी कहा कि मौजूदा श्रीलंकाई टीम उनकी पीढ़ी की श्रीलंकाई टीमों जितनी ही अच्छी है। हालांकि, वह शायद इस बयान को देने से पहले यह भूल गए हैं कि श्रीलंका की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने घर में घुसकर 2-0 से मात दी है। रणतुंगा ने कहा, "इस मौजूदा श्रीलंकाई टीम में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। कुल मिलाकर, यह काफी प्रतिभाशाली टीम है। 1996 की टीम को देखें तो केवल अरविंदा (डिसिल्वा) ही मौजूदा टीम के खिलाड़ियों से कुछ पायदान ऊपर थे।" अपने देश को बोर्ड और क्रिकेट को लेकर उन्होंने कहा, "असल समस्या एसएलसी (श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड) के अंदर है। बोर्ड का प्रबंधन भ्रष्ट है, जो सभी समस्याओं की जड़ है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें