Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wo India Se Khelta Hai Hasan Ali accused PCB of favouritism towards injured Saim Ayub Says You Are giving VVIP treatment

वह इंडिया से...22 वर्षीय पाकिस्तानी को VVIP ट्रीटमेंट, हसन अली ने PCB पर लगाया भेदभाव का आरोप

  • हसन अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर भेदभाव का आरोप लगाया है। हसन ने कहा कि 22 वर्षीय पाकिस्तानी प्लेयर सैम अयूब को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
वह इंडिया से...22 वर्षीय पाकिस्तानी को VVIP ट्रीटमेंट, हसन अली ने PCB पर लगाया भेदभाव का आरोप

अनुभवी तेज गेंदबाद हसन अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। 30 वर्षीय हसन ने कहा कि चोटिल ओपनर सैम अयूब को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है लेकिन अन्य खिलाड़ियों के साथ पक्षपात किया जाता है। उन्होंने अपना उदाहरण देकर पीसीबी की आलोचना की। हसन साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। बता दें कि 22 वर्षीय अयूब टखने की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल रहे हैं। वह साउथ अफ्रीका दौरे पर इंजर्ड हुए थे। वह 10 सप्ताह के लिए खेल से दूर हो गए हैं और फिलहाल इंग्लैंड में रिहैब कर रहे हैं।

अयूब ने मार्च 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अभी तक 8 टेस्ट, 9 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अयूब की गैर मौजूदगी से पाकिस्तान का शीर्ष क्रम कमजोर हुआ है। पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को खराब फॉर्म में चल रहे बाबर आजम को फखर जमां के साथ ओपनिंग करानी पड़ी। हालांकि, बाबर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। हसन पीसीबी द्वारा अयूब के प्रति दिखाए जा रहे रवैये से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 2020 में जब वह चोटिल हुए थे तो बोर्ड ने उनके साथ अयूब जैसा व्यवहार नहीं किया था।

ये भी पढ़ें:LIVE: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, कॉन्वे के बाद विलियमसन भी हुए आउट

हसन ने अल्ट्रा एज पॉडकास्ट पर कहा, ''सैम अयूब चोटिल है। वह आपकी टीम का प्लेयर है। क्या मैं 2020 में टीम का प्लेयर नहीं था? अगर कोई प्लेयर चोटिल होता है तो क्या वह टीम का हिस्सा नहीं है? वह क्या इंडिया से खेलता है? आप सैम अयूब को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दे रहे हो। अगर भविष्य में कोई और प्लेयर इंजर्ड होगा तो आप उसे इसी तरह का ट्रीटमेंट दोगे। आप नहीं दोगे। आपने यहां क्या किया है?'' हसन पाकिस्तान के लिए 24 टेस्ट, 66 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। वह कई महीनों से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच मई 2024 में खेला था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें