Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Pakistan stadiums be ready before the Champions Trophy 2025 PCB chief said I can announce today that

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्या तैयार हो पाएंगे पाकिस्तान के स्टेडियम? पीसीबी प्रमुख बोले- आज घोषणा कर सकता हूं कि...

  • मोहसिन नकवी ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए देश की तैयारियों को लेकर उठ रही चिंताओं को दूर करने की कोशिश करते हुए शुक्रवार को कहा कि लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम तय तारीख तक टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार होंगे।

भाषा Sat, 1 Feb 2025 06:54 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्या तैयार हो पाएंगे पाकिस्तान के स्टेडियम? पीसीबी प्रमुख बोले- आज घोषणा कर सकता हूं कि...

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए देश की तैयारियों को लेकर उठ रही चिंताओं को दूर करने की कोशिश करते हुए शुक्रवार को कहा कि लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम तय तारीख तक टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाली है और इस बात को लेकर चिंताएं हैं कि क्या पाकिस्तान इस आईसीसी इवेंट के लिए समय पर तैयार होगा। इस टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप-8 आठ टीमें शामिल हैं और 2017 के बाद पहली बार इसका आयोजन हो रहा है।

कराची और रावलपिंडी में टूर्नामेंट वेन्यू अभी भी रेनोवेशन के दौर से गुजर रहे हैं। आत्मविश्वास से भरे नकवी ने हालांकि आश्वासन दिया कि पाकिस्तान और उसके वेन्यू उचित तरीके से आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार हैं।

नकवी ने गद्दाफी स्टेडियम में मीडिया से कहा, ‘‘सीमा पार के लोगों के साथ कुछ अन्य लोग भी कह रहे थे कि ऐसा लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर ले जाया जाएगा क्योंकि स्टेडियम समय पर तैयार नहीं होंगे लेकिन मैं आज घोषणा कर सकता हूं कि हम ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं।’’

नकवी ने बताया कि गद्दाफी स्टेडियम 7 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के समय तैयार हो जाएगा। कराची के नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम पर कुछ काम टूर्नामेंट के बाद भी जारी रहेगा। उन्होंने हालांकि आश्वासन दिया कि 11 फरवरी को नेशनल स्टेडियम के उद्घाटन के समय तक सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

नकवी ने कहा, ‘‘टीमों, अधिकारियों, प्रसारकों और मीडिया के लिए सभी सुविधाओं में सुधार किया गया है और यह पूरी हो गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 16 तारीख को लाहौर में करेंगे। कुछ टीमों के बिजी ट्रेवल शेड्यूल के कारण आईसीसी या हमारे लिए कप्तानों का सम्मेलन या फोटोशूट संभव नहीं होगा।’’

पीसीबी प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्होंने उद्घाटन समारोह, ग्रुप चरण के मैच, सेमीफाइनल और फाइनल सहित पूरे टूर्नामेंट में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भारत सहित सभी क्रिकेट बोर्डों के शीर्ष अधिकारियों को आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘वे हमें अपनी योजनाओं के बारे में बताएंगे लेकिन मुझे लगता है कि हम पूरे आयोजन के दौरान कई बोर्ड अधिकारियों और यहां तक कि विभिन्न देशों के खेल मंत्रियों की मेजबानी करेंगे।’’

नकवी ने गद्दाफी स्टेडियम में लगी कुर्सियों की आलोचना पर कहा कि वे चीन में बनी है और इस पर 20 साल की वारंटी है।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें